Tip For Summer Vacation In South India: दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती निहारने देशी और विदेशी पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं। देश का यह हिस्सा हर मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करता है।
दक्षिण भारत में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां देश के हर कोने से लोग परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचते हैं। जैसे-मुन्नार, कूर्ग ,वायनाड, रामेश्वरम या पुदुचेरी जैसी जगहों पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
अगर आप भी पहली बार परिवार के साथ दक्षिण भारत में समर वेकेशन एन्जॉय करने जा रही हैं, तो हम आपको कुछ शानदार ट्रैवल टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके ट्रिप को यादगार बना सकती हैं।
परफेक्ट जगह को सेलेक्ट करें
अगर आप समर वेकेशन के लिए दक्षिण भारत जाने का प्लान बना रही हैं, तो आपको ऐसी जगह को सेलेक्ट करना चाहिए जहां गर्मी भी न लगे, सुरक्षित भी हो और आप खूब मौज-मस्ती भी कर सकें, क्योंकि जून-जुलाई में दक्षिण भारत की कई जगहों पर खूब गर्मी पड़ती है।
समर वेकेशन के लिए दक्षिण भारत की खूबसूरत और ठंडी जगहों की तलाश कर रही हैं, तो आप ऊटी हिल स्टेशन से लेकर मुन्नार, वायनाड, कोडाइकनाल और एल्लेपी जैसी ठंडी जगहों पर मौज-मस्ती करने पहुंच सकती हैं। जून में भी इन जगहों पर मौसम एकदम सुहावना रहता है।
इसे भी पढ़ें:कैसे सोलो ट्रैवल बना रहा है महिलाओं को और भी मजबूत? एक्सपर्ट से जानें यह क्यों है आपके लिए फायदेमंद
मौसम के अनुसार कपड़े पैक करें
दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है, जहां खूब गर्मी पड़ती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि दक्षिण भारत में सिर्फ गर्मी ही पड़ती है, कई जगहों ओपर गर्मी में खूब बारिश भी होती है, जिसके चलते मौसम बदलते रहता है। इसलिए दक्षिण भारत निकलने से पहले मौसम को ध्यान में रखते हुए ही कपड़े पैक करें।
ट्रिप के लिए आप हल्के यानी कॉटन के कपड़े पैक कर सकते हैं। इसके अलावा, हवादार कपड़े भी पैक कर सकते हैं। कपड़ों के अलावा, सनस्क्रीन, टोपी, चश्मा और मच्छर भगाने वाली क्रीम जैसी जजरूरी चीजें पैक करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें:घूमने जाना है लेकिन टिकट नहीं है कन्फर्म? ट्रिप कैंसिल करने से पहले पढ़ें यह काम की टिप्स
ट्रैफिक को इग्नोर न करें
समर वेकेशन के दौरान जिस तरह उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन पर ट्रैफिक जाम देखा जाता है, ठीक उसी तरह दक्षिण भारत के कई पर्यटन स्थलों पर भी ट्रैफिक जाम देखा जा जाता है।
समर वेकेशन में मुन्नार, वायनाड, कोडाइकनाल और एल्लेपी जैसी जगहों पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, जिसके चलते पूरा शहर ट्रैफिक जाम में फंस जाता है। इसलिए दक्षिण भारत में समर वेकेशन पर निकलने से पहले ट्रैफिक का ध्यान जरूर रखें।
फास्ट फूड पैक करना न भूलें
वैसे तो दक्षिण भारतीय व्यंजन टेस्टी होते हैं, लेकिन कई बार यह देखा जाता है कि छोटे बच्चे साउथ इंडियन फूड पसंद नहीं करते हैं। अगर आपके भी बच्चे साउथ इंडियन फूड पसंद नहीं करते हैं, तो फिर उनके लिए आपको कुछ फास्ट फूड जरूर पैक कर लेना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों