Mountains Travel Tips: शोर से बचकर शांति के पल बिताने हो या ट्रैकिंग करनी हो, लोगों की पहली पसंद पहाड़ होते हैं। खासतौर पर भारत में पहाड़ों की कमी नहीं है। लोग साल में कम से कम एक बार पहाड़ों में घूमने का प्लान बनाते ही हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स, जो आपकी यात्रा को आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं पहाड़ों में होटल बुक करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
पहाड़ों में हर चीज आसानी से उपलब्ध नहीं होती है। मार्केट्स भी बहुत दूर होती हैं। ऐसे में आपको होटल बुक करने से पहले जगह को ध्यान में रखना है। कोशिश करें कि आप मार्केट से पास वाला होटल लें। इसके साथ-साथ होटल दूर लेने पर आपका समय डेस्टिनेशन पर पहुंचने में भी निकल जाता है।
इसे भी पढ़ेंः Unmarried Couples: क्या अनमैरिड कपल कर सकते हैं होटल में कमरा बुक?
अगर आप पहाड़ों के किसी होटल में जाकर स्टेशन करना चाहते हैं, तो फैसिलिटी का ख्याल जरूर रखें। स्टेशन के लिए होटल बुक करने से पहले गेस्ट, रूम और खाने आदी से जुड़ी सारी जानकारी ले लें।
होटल द्वारा बताए गए पैकेज को आप कम करवा सकते हैं। इससे आपका बिल कम होगा। बहुत बार लोग समझते हैं कि यह एक फिक्सड पैकेज है, जिसे कम नहीं करवाया जा सकता है। ऐसा सोचना गलत है।
पहाड़ों में जानवरों का आना आम है। आपको किसी भी जगह के बुक करने से पहले सेफ्टी को ध्यान में रखना है। साथ ही होटल के व्यू को भी नजरअंदाज ना करें। वहीं, अगर आप बहुत ज्यादा देर के लिए होटल में नहीं रहने वाले हैं, तो भी ज्यादा खर्च करने से बचे। (ठंड में ट्रैवल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान)
इसे भी पढ़ेंः होटल में चाहिए डिस्काउंट तो लें इन टिप्स की मदद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Image Credit - Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।