herzindagi
things to know before making travel blogging as full time career

ट्रैवल ब्लॉगिंग को फुल टाइम करियर बनाने का है मन तो पहले जान लें ये तीन बातें, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

अगर आप ट्रैवल ब्लॉगिंग करती हैं और अब उसे फुल टाइम करियर बनाने की सोच रही हैं तो इससे पहले आपको कुछ बातों को जरूर जान लेना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-10-11, 12:00 IST

आज के समय में अधिकतर लोग ब्लॉगिंग करना काफी पसंद करते हैं। ब्लॉगिंग करते हुए वे अपने इंटरस्ट का ख्याल रखते हैं। मसलन, अगर आपको ट्रैवलिंग करना अच्छा लगता है तो ऐसे में आप ट्रैवल ब्लॉगिंग करती हों। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो पार्ट टाइम ट्रैवल ब्लॉगिंग करते हैं और इसमें उन्हें काफी मजा भी आता है। लेकिन अगर आप फुल-टाइम ट्रैवल ब्लॉगर बनना चाहती हैं तो आपको रुककर थोड़ा सोचना चाहिए। हो सकता है कि नौकरी छोड़कर एक शहर से दूसरे शहर घूमना और दुनिया देखते हुए पैसे कमाना काफी आकर्षक लगता हो, लेकिन यह उतना भी आसान नहीं है।

ट्रैवल ब्लॉगर के काम के पीछे बहुत मेहनत, थकान और अनिश्चितता छिपी होती है। यह सिर्फ तस्वीरें लेने या कैप्शन लिखने तक सीमित नहीं है। इसमें आपको काफी कुछ प्लान करना पड़ता है। ट्रिप प्लान करने से लेकर कंटेंट शूट करना, एडिटिंग करना आदि काफी कुछ शामिल होता है। बहुत से लोग बिना तैयारी के इस फील्ड में कूद जाते हैं, और फिर जब असली मेहनत का अहसास होता है, वहीं से पछतावा शुरू होता है। हो सकता है कि आप भी फुल टाइम ट्रैवल ब्लॉगर बनने का विचार कर रही हों, लेकिन ऐसा करने से पहले आपको कुछ बातों के बारे में जान लेना चाहिए, जिसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं-

शुरुआत में कमाई से ज्यादा होगा खर्चा

अगर आपने फुल टाइम ट्रैवल ब्लॉगर बनने के बारे में सोच लिया है तो आपको यह समझने की जरूरत है कि कुछ वक्त तक आपकी कोई कमाई नहीं होने वाली है, उल्टा आपको पैसे अपनी जेब से खर्च करने पड़ेंगे।

what to know before starting travel blogging

फ्लाइट से लेकर होटल, कैमरा, गैजेट्स आदि पर खर्च होगा और कई महीनों तक कुछ रिटर्न नहीं मिलेगा। कई बार लोग फुल टाइम ट्रैवल ब्लॉगर बन तो जाते हैं, लेकिन एक दो ट्रिप के बाद ही उसे बीच में छोड़ देते हैं। इसलिए, फुल-टाइम काम शुरू करने से पहले कम से कम 6-8 महीने का खर्च बचा कर रखें ताकि आपको बाद में कोई परेशानी ना हो।

बढ़ सकता है मानसिक दबाव

अधिकतर लोगों को लगता है कि ट्रैवल ब्लॉगर बनना एक रिलैक्सिंग काम है, क्योंकि आप कई जगहों को एक्सप्लोर करते हैं। जबकि वास्तविकता इससे अलग है। अक्सर परफेक्ट कंटेंट बनाने का दबाव आपको बर्नआउट की तरफ ले जा सकता है। एक परफेक्ट शॉट क्लिक करना आपको कहीं ना कहीं परेशान कर सकता है। कई बार आप खूबसूरत जगहों पर होते हो पर उनका आनंद ही नहीं ले पाते, क्योंकि दिमाग सिर्फ शूटिंग और एंगेजमेंट नंबर में उलझा होता है। इसलिए, अगर आप कहीं बाहर हैं तो कभी-कभी सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की कोशिश करें। पहले सफर का मजा लें और फिर कंटेंट सोचें।

इसे जरूर पढ़ें: नहीं मिल रही है नौकरी तो ट्रैवल ब्लॉगर बनकर कमाएं पैसा, कम बजट में घूम आए दिल्ली की ये 3 जगह

आमदनी में होता है उतार-चढ़ाव

जब आप नौकरी में होते हैं तो आपको एक फिक्स सैलरी मिलती है। लेकिन ट्रैवल ब्लॉगिंग में कोई फिक्स सैलरी नहीं होती, इसलिए आपकी आमदनी काफी ऊपर-नीचे हो सकती है।

things to know before becoming a travel blogger

यही वजह है कि फुल टाइम ट्रैवल ब्लॉगर बनने के लिए आप पैसों का सही मैनेजमेंट करना सीखें। साथ ही, अपनी इनकम के कई सोर्स बनाएं, जैसे ऐड्स, एफिलिएट लिंक, ई-बुक्स या गाइड्स, और ब्रांड वर्क आदि।

इसे जरूर पढ़ें: कंटेंट क्रिएटर को ट्रैवल के दौरान ध्यान रखनी चाहिए ये 5 बातें, नहीं होगा ज्यादा खर्चा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।