हो सकता है कि आप साल 2017 में कश्मीर की वादियों को देखना, मुंबई की नाइट लाइफ को एंजॉय करना या फिर अपनी फैमली के साथ हिमाचल या उत्तराखंड की किसी खूबसूरत जगह पर दो-चार दिन बिताने का मन बना रही थी लेकिन आपका ये ड्रिम पूरा ना हो सका।
साल 2017 में आप किसी long weekend का इंतजार करती रहीं और आपका इंतजार केवल इंतजार ही रह गया लेकिन साल 2018 में ऐसा नहीं है।
साल 2018 में आपको पहले महीने जनवरी से ही इतने long weekend मिल जाएंगे कि आप जहां चाहे वहां ट्रेवल करने का प्लान बना सकती हैं।
चलिए आपको बताते हैं कि साल 2018 के calendar के अनुसार आपको कब और कहां ट्रेवल करने का प्लान बनाना चाहिए।
जनवरी और फरवरी
- कहा था ना कि साल 2018 के शुरुआत से ही आपको एक नहीं कई long weekend मिल जाएंगे। जनवरी 20 से लेकर 22 जनवरी तक आप कहीं भी घूमने का प्लान बना सकती हैं। गुजरात में Rann Utsav शुरू हो रहा है तो आप गुजरात जाने का भी प्लान बना सकती हैं।
- अपने girl gang या फिर फैमली के साथ आप तीन दिन का गुजरात ट्रिप प्लान कर सकती हैं। 19 जनवरी, शुक्रवार की रात आप गुजरात के लिए निकल सकती हैं। 22 जनवरी को बसंत पंचमी है तो आप सोमवार तक गुजरात घूमने का ट्रिप बना सकती हैं।
- इस long weekend के बाद आपको जनवरी में ही दूसरा long weekend मिल जाएगा। 26 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक आप जयपुर घूमने का मन बना सकती हैं। इस long weekend पर आप Jaipur Literature Festival के मजे ले सकती हैं।
- 9 फरवरी की रात को आप शहर की भागदौड़ वाली जिंदगी से कहीं कोसो दूर जाने का प्लान कर सकती हैं। 9 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक आप अपने ट्रेवलिंग के शौक को पूरा कर सकती हैं।
- फरवरी, मंगलवार को महाशिवरात्री है तो आप 12 फरवरी को छुट्टी लें हिमाचल या फिर उतराखंड की किसी भी खूबसूरत जगह पर जाने का प्लान बना सकती हैं। अंडमान या 6. फिर लक्षद्वीप जाने का प्लान भी बना सकती हैं, फरवरी के मौसम के अनुसार यहां घूमना आपकी जिंदगी के best experiences में से एक में यह भी शामिल हो जाएगा।
मार्च और अप्रैल
- 2 मार्च को होली है, इसे जानने के बाद आपको ज्यादा खुशी ये जानकर होगी कि इस दिन शुक्रवार है। मतलब फिर से एक और long weekend. 2 मार्च से लेकर 4 मार्च तक आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकती हैं या फिर अपनी फैमली के साथ ही घर पर ही होली celebrate कर सकती हैं।
- अगर आप अपनी फैमली से दूर रहती हैं तो इस long weekend पर आप अपने home town जाने का प्लान कर सकती हैं।
- 30 मार्च को ‘Good Friday’ है, ये एक अच्छा long weekend जब आप धरमशाला या फिर मैक्लोडगंज जाने का ट्रिप बना सकती हैं।
- 30 अप्रैल को Buddha Purnima है और इस दिन सोमवार पड़ रहा है तो आप 27 फरवरी की रात को कहीं घूमने के लिए निकल सकती हैं। इस long weekend पर ज्यादा अच्छा रहेगा कि आप गोवा की तरफ निकल जाएं।
मई और जून
- वैसे तो मई में कुछ खास छुट्टियां नहीं है लेकिन 1 मई को Labour Day सेलिब्रेट किया जाता है और साथ ही इसी दिन Maharashtra Day भी होता है। आप चाहे तो मई की शुरुआत में मिलने वाली इस छुट्टी को अप्रैल में पड़ने वाले long weekend का हिस्सा बना सकती है और चार दिनों का कहीं का भी ट्रिप प्लान कर सकती हैं।
- 15 जून को Idul' Fitr है और इस दिन शुक्रवार है तो आप 15 जून से लेकर 17 जून तक मतलब की तीन दिनों का ट्रिप प्लान कर सकती हैं। इस long weekend पर आप मनाली घूमने के लिए निकल सकती हैं। गर्मियों के दिनों में खुद को ठंडी राहत देने के लिए किसी हिल स्टेशन से अच्छी जगह कोई और क्या हो सकती हैं।
जुलाई और अगस्त
- जुलाई के महीने में कोई long weekend नहीं है लेकिन अगर आप चाहे तो एक leave लेकर उसे long weekend बना सकती है।
- कोई बात नहीं अगर आपको जुलाई में कोई long weekend नहीं मिला तो क्योंकि अगस्त में long weekend की कमी नहीं है। 15 अगस्त को Wednesday है, अगर आप चाहे तो 13 और 14 अगस्त को leave लें 10 अगस्त की रात से ही कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकती हैं। इस weekend पर आप लद्दाख की ट्रिप भी प्लान कर सकती हैं।
- 22 अगस्त को Idul' Zuha है इसके बाद 26 अग्स्त को रक्क्षाबंधन पड़ रहा है। ऐसे में आप इंडिया या फिर कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकती हैं। अगर आप इंडिया से बाहर जाना चाहती हैं तो अगस्त के मौसम के हिसाब से आप श्रीलंका घूमने जा सकती हैं।
सितम्बर और अक्टूबर
- 3 सितम्बर को Janmashtami है और इस दिन Monday पड़ रहा है। ऐसे में वृंदावन और मधुरा से अच्छी जगह और क्या हो सकती है? तो फिर देर किस बात की Saturday morning निकल जाएं वृंदावन और मधुरा के लिए।
- 13 सितम्बर को Ganesh Chaturthi है लेकिन इस Thursday पड़ रहा है। अगर आप चाहे तो Friday को leave लें, इस long weekend पर मुंबई की Ganesh Chaturthi देखने का प्लान बना सकती हैं।
- 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है और इस दिन Tuesday है तो ऐसे में आप Monday को ऑफिस से off ले सकती हैं और इस long weekend पर इंडिया से बाहर एक ट्रिप प्लान कर सकती हैं।
- इस बार दशहरा 19 अक्टूबर को पड़ रहा है मतलब अपने साथ दहशरा आपके लिए एक long weekend लेकर आ रहा है क्योंकि दशहरा वाले दिन Friday है तो आप अपनी फैमली के साथ भी इस festival को काफी अच्छे से सेलिब्रेट कर सकती हैं। आप अपने ही शहर की आसपास की जगहों को अपनी फैमली के साथ देखने जा सकती हैं। यह खूबसूरत फैमली ट्रिप आपको साल खत्म होते-होते खूबसूरत यादें दे जाएगा।
नवम्बर और दिसम्बर
- नवम्बर 7 की दिवाली है, अब आप समझ गई होंगी कि दिवाली के आसपास कितनी छुट्टियां आती हैं। 5 नवम्बर को धनतेरस है मतलब सोमवार को धनतेरस पड़ रहा है। नवम्बर शुरुआत से ही एक खूबसूरत long weekend आपका इंतजार कर रहा है।
- 25 दिसम्बर, क्रिसमस डे पर Tuesday पड़ रहा है, 22 दिसम्बर से लेकर 25 दिसम्बर तक आप एक मजेदार ट्रिप प्लान कर सकती हैं। क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए इंडिया में गोवा से बेहतर क्या हो सकता है?
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों