नया साल शुरू होने वाला है और ऐसे में आपनी-अपनी राशि के अनुसार काम करने को शुभ माना जाता है। कई लोग तो साल शुरू होने से पहले ही अपनी राशि के अनुसार जानना चाहते हैं कि उनके लिए नया साल कैसा रहेगा।
क्या आप जानना चाहती हैं कि आपकी राशि के अनुसार आपको साल 2018 में कहां ट्रेवल करना चाहिए या फिर आप कहां ट्रेवल करने का मन बना सकती हैं? जानिए फेमस Astrologer & Vatsu Consultant, Ridhi Bahl से कि आपकी राशि के अनुसार आपको कहां ट्रेवल का ट्रिप प्लान करना चाहिए।
मेष (Aries)
मेष राशि वाले थोड़े उग्र और गर्म स्वभाव वाले होते हैं। इस राशि वालों को daredevil sports बेहद पसंद होता है। अगर आप कुछ नया और थोड़ा अगल करना चाहती हैं तो आपको कुछ नए adventure sports जरूर ट्राय करने चाहिए। साल 2018 में आप किसी एंकात जगह पर या फिर exotic location पर जा सकती हैं. सफारी भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
वृषभ (Taurus)
अगर कोई राशि ‘Day Spa’ लवर है तो वो है वृषभ राशि। अगर आप आराम करना और अपने टाइम को enjoy करना चाहती हैं तो एक लंबी छुट्टी लीजिए और किसी beach पर जाइएं। यहां आप beach के किनारे बेस्ट टाइम इस्पेंड कर सकती हैं। आप अपनी छुट्टियां किसी organic farm के लिए भी प्लान कर सकती हैं।
Read More: 2017 की ये 3 गलतियां, 2018 में गलती से भी ना दोहराना
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि वाले किसी historic place पर जाना पसंद करेंगे और अपने ट्रिप को थोड़ा और मजेदार बनाने के लिए इस राशि वाले लोग cruise से घूमना बेहद पसंद करेंगे। साल 2018 में इस राशि के लोगों को कुछ नया करने की जरूरत है, कुछ ऐसा जो इन्होंने पहले कभी ना किया हो और जो आपके दिमाग को पूरी तरह से फ्रेश कर दें। इस राशि वालों को अपनी जिंदगी के अनुभवों को जिंदादिली से जीने की इच्छा होती है और इसी वजह से मिथुन राशि वाले अधिक दिनों तक जीवित रहते हैं।
कर्क (Cancer)
कर्क राशि वालों को अपने घर से बड़ा लवाग होता है इसलिए इन्हें ज्यादा ट्रेवल करना पसंद नहीं होता है। इनके लिए बेस्ट ऑप्शन है ‘stayacation’. इस राशि के लोग family vacation प्लान कर सकते हैं। साल 2018 में आप एक long week off लेकर family trip पर जा सकती हैं।
सिंह (Leo)
सिंह राशि वाले खुशमिजाज के होते हैं, उन्हें हर एक मौके को अच्छे से सेलिब्रेट करना आता है। बेशक आपके लिए सेलिब्रेशन ही सब कुछ है लेकिन अब कुछ नया और मजेदार कीजिए। अगर आप afford कर सकती हैं तो निकल जाइए एक luxury vacation पर या फिर कुछ ऐसा कीजिए जिससे आपका glamour लुक थोड़ा और निखरे ताकि आप क्वीन की तरह फील कर सकें। अपने फूट वियर को चमकाइए, नए कपड़े पहनिए और खुद के लिए एक मोतियों वाला हार खरीद लीजिए जिससे आप थोड़ा अलग फील कर सकें।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि वालों को अभी अपने comfort zone से निकलने की जरूरत है। अगर आप अपने दिल की तरंगों के साथ चलना चाहती हैं या उस जगह पर जाना चाहती हैं जहां से आपका गहरा connection है तो यही सही टाइम है। अगर आप अपनेancestral Place को थोड़ा और explore करना चाहती हैं तो आपको अपनी shell से बाहर आना होगा। इसके अलावा आप yoga vacation पर जा सकती हैं।
तुला (Libra)
तुला राशि के लोग उस जगह पर जा सकते हैं जहां आप आराम से खेल सकें और साथ ही आप roller coaster राइड भी कर सकती हैं। इस तरह के अनुभव तुला राशि वालों के मजेदार होते हैं इसलिए आपके लिए किसी camping trip पर जाना बेस्ट रहेगा जो आपके लिए किसी luxury vacation जैसा होगा लेकिन ध्यान रहे इस तरह की ट्रिप ज्यादा लंबी ना हो।
वृश्चिक (Scorpion)
वृश्चिक राशि वाले थोड़ा रोमांटिक हो सकते हैं। इसके लिए आप किसी जंगल या फिर किसी tree House को अपने प्लान में रख सकती हैं। हालांकि आपका साइन वॉटर है इसलिए आप पानी के किनारे कहीं भी जाएं आपके लिए बेस्ट है।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि वाले gypsy, एक अच्छे student और philosopher होते हैं। इन्हें जिंदगी की गहराइयों में जाना और कई सारी चीजों के बारे में जानकारी लेना काफी पसंद होता है। अगर space tour का प्लान हो तो धनु राशि वाले पहले नंबर पर आते हैं इसलिए आप ग्रुप tour पर जाना नहीं पसंद करेंगी। आपके लिए ज्यादा बेहतर है कि आप नए शहर और cultural events ट्राई करें।
मकर (Capricon)
कोई ट्रिप कैसे enjoy करना है ये मकर राशि वालों को अच्छी तरह से आता है। दिन के टाइम आप historical sights का आनंद ले सकती हैं वहीं रात में आपके लिए शानदार पार्टी करना बेस्ट ऑप्शन है। Road trip, camping, casinos और social sports इन चीजों का मजा आप अपनी छुट्टियों में ले सकती हैं।
कुंभ (Aquarius)
छुट्टियों में अगर कुछ अलग करना है तो scuba diving या फिर किसी महल में जाना आपके लिए बेस्ट होगा। इसके अलावा आप natural wonders ट्राई करें जैसे northern lights या फिर yoga retreat पर भी जा सकती हैं।
मीन (Pisces)
छुट्टियों में आप अपने सपनों को समझने और जानने के लिए टाइम इस्पेंड करने के बारे में सोच सकती हैं जिससे आपकी spirit में थोड़ा नयापन आए। इसके अलावा आप घर में रुककर टीवी के जरिए खुद को artistic फील भी करा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों