
साल 2026 भी कहीं पूरे साल काम, रूटीन और जिम्मेदारियों के चक्कर में न बीत जाए, इसलिए साल की शुरुआत आप कुछ खूबसूरत देश घूमकर आ सकती हैं। अगर साल की शुरुआत इतनी मजेदार होगी, तो इससे अच्छी और क्या बात होगी। जो लोग साल 2025 में कहीं विदेश ट्रिप प्लान नहीं कर पाए हैं, उनके लिए साल 2026 सुनहरा मौका हो सकता है। कई लोग बजट के चक्कर में विदेश ट्रिप प्लान नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए हम कुछ बजट लोकेशन लेकर आए हैं। इन लोकेशन पर सिर्फ हनीमून कपल्स या हाई बजट ट्रैवलर्स ही नहीं, बल्कि आम फैमिली, फ्रेंड्स ग्रुप और यहां तक कि सोलो ट्रैवलर भी जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Holiday Destination Under 15000: नए साल पर 15 हजार के बजट में घूम आएं भारत के ये 5 डेस्टिनेशन, दिल जीत लेगा हर एक नजारा
इसे भी पढ़ें- श्रीलंका के बारे में ये फैक्ट्स नहीं जानती होंगी आप
दिल्ली से मालदीव का फ्लाइट टिकट प्राइस भी 12000 रुपये से 13000 रुपये का है। आने-जाने की टिकट पर यहां जाने के लिए भी आपको 24 हजार से 26 हजार रुपये खर्च करने पड़ जाएंगे।
यहां प्रति व्यक्ति घूमने का खर्च लगभग 60 हजार रुपये से 70 हजार रुपये तक ही जाता है। अगर आप खर्चों पर कंट्रोल करती हैं, तो 50 हजार में भी 3 दिन का ट्रिप करके वापस आ सकती हैं।

इन जगहों के अलावा आप 80 हजार के अंदर थाईलैंड, वियतनाम, दुबई, बाली और सिंगापुर भी घूमने का प्लान कर सकती हैं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।