herzindagi
2026 budget foreign trips from india under rs 80 thousand only

International Trip Under 80K: नए साल में विदेश घूमने का बना रही हैं प्लान? ये हैं बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशंस की पूरी लिस्ट, मात्र 80 हजार के अंदर घूम आएंगी आप

2025 का आखिरी महीना और 2026 की शुरुआत ट्रैवल प्रेमियों के लिए बेहद खास हो सकती है, अगर वह इसे हर साल के मुकाबले अलग तरीके से प्लान करने का सोचें।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 14:24 IST

साल 2026 भी कहीं पूरे साल काम, रूटीन और जिम्मेदारियों के चक्कर में न बीत जाए, इसलिए साल की शुरुआत आप कुछ खूबसूरत देश घूमकर आ सकती हैं। अगर साल की शुरुआत इतनी मजेदार होगी, तो इससे अच्छी और क्या बात होगी। जो लोग साल 2025 में कहीं विदेश ट्रिप प्लान नहीं कर पाए हैं, उनके लिए साल 2026 सुनहरा मौका हो सकता है। कई लोग बजट के चक्कर में विदेश ट्रिप प्लान नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए हम कुछ बजट लोकेशन लेकर आए हैं। इन लोकेशन पर सिर्फ हनीमून कपल्स या हाई बजट ट्रैवलर्स ही नहीं, बल्कि आम फैमिली, फ्रेंड्स ग्रुप और यहां तक कि सोलो ट्रैवलर भी जा सकते हैं।

नेपाल

  • दिल्ली से काठमांडू की फ्लाइट का प्राइस- 5 हजार से 6000 रुपये तक है।
  • अगर अकेले ट्रिप प्लान कर रही हैं, तो फ्लाइट से आने-जाने का खर्च 12 हजार रुपये तक आएगा।
  • होटल बुकिंग भी आप ऑनलाइन कर सकती हैं, इससे आपको कार्ड से अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है।
  • यह भारत के सबसे पास और बजट में घूमने वाला देश है।
  • यहां आप हिमालय, ट्रेकिंग, मंदिर, शांत वातावरण और काठमांडू, पोखरा, नागरकोट जैसी जगहों का नजारा देखने जा सकती हैं।
  • यहां अकेले घूमने का पूरा खर्च प्रति व्यक्ति लगभग 40 हजार से 50 हजार रुपये तक आता है।

2026 budget foreign trips from india under rs 80 thousand only

भूटान

  • नेपाल के मुकाबले अब भूटान जाना आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है। क्योंकि, फ्लाइट से आने-जाने का खर्च आपको महंगा लगेगा।
  • दिल्ली से भूटान का एक तरफ का फ्लाइट टिकट प्राइस लगभग 20000 से 22000 रुपये तक है। ऐसे में आने-जाने का टिकट प्राइस ही 40 हजार रुपये तक चला जाएगा।
  • हालांकि, होटल ऑनलाइन बुक करना आपको सस्ता पड़ सकता है। आप 3 दिन का ट्रिप प्लान करती हैं, तो आपको होटल पर लगभग 15 हजार से 20 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ जाएंगे।
  • इसके बाद खाने-पीने और घूमने का खर्च लगभग 30 हजार तक आ जाएगा।
  • इसलिए, ध्यान रखें कि प्रति व्यक्ति खर्च लगभग 80 हजार रुपये तक चला जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Holiday Destination Under 15000: नए साल पर 15 हजार के बजट में घूम आएं भारत के ये 5 डेस्टिनेशन, द‍िल जीत लेगा हर एक नजारा

2026 budget foreign trips from india under rs 80 thousand only2

श्रीलंका

  • दिल्ली से श्रीलंका की फ्लाइट लगभग 12 हजार से 13 हजार रुपये में मिल रही है। ऐसे में आने-जाने का टिकट प्राइस 24 हजार से 26 हजार रुपये तक चला जाएगा।
  • इसके बाद होटल, खाना-पीना और घूमने पर आप लगभग 30 हजार खर्च कर लेंगे।
  • इस तरह भारत से श्रीलंका घूमने का खर्च लगभग 60 हजार रुपये तक चला जाएगा।
  • अकेले घूमने वालों के लिए बेस्ट विदेशी जगह है।

इसे भी पढ़ें- श्रीलंका के बारे में ये फैक्ट्स नहीं जानती होंगी आप

hhh

मालदीव

दिल्ली से मालदीव का फ्लाइट टिकट प्राइस भी 12000 रुपये से 13000 रुपये का है। आने-जाने की टिकट पर यहां जाने के लिए भी आपको 24 हजार से 26 हजार रुपये खर्च करने पड़ जाएंगे।
यहां प्रति व्यक्ति घूमने का खर्च लगभग 60 हजार रुपये से 70 हजार रुपये तक ही जाता है। अगर आप खर्चों पर कंट्रोल करती हैं, तो 50 हजार में भी 3 दिन का ट्रिप करके वापस आ सकती हैं।

2026 budget foreign trips from india under rs 80 thousand onlyss

इन जगहों के अलावा आप 80 हजार के अंदर थाईलैंड, वियतनाम, दुबई, बाली और सिंगापुर भी घूमने का प्लान कर सकती हैं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।