herzindagi
shimla  irctc tour packages

शिमला-मनाली घूमने के लिए ढूंढ रहे हैं अच्छा टूर पैकेज, तो IRCTC लाया है खास ऑफर

अगर आप सोच रहे हैं कि क्या पैकेज लेकर यात्रा करना सही होगा? तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पैकेज में आपकी यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां शामिल होती है।   
Editorial
Updated:- 2024-05-27, 16:40 IST

गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कूलर से भी काम नहीं चल रहा है। लेकिन समर वेकेशन की वजह से बच्चे घूमने की जिद कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों को गर्मी में घुमाना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए कई लोग हैं, जो बच्चों के साथ पहाड़ों पर जाने का प्लान बना रहे हैं।

अगर आप शिमला-मनाली जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पैकेज से घूमने जा सकते हैं। इससे यात्रा करना आपको फायदेमंद रहेगा। इसमें आपको ट्रेन से आने-जाने की टिकट बुक नहीं करनी पड़ेगी और न ही घूमने के लिए बस और होटल बुक करने की चिंता करने की जरूरत है। 

बेंगलुरु से शुरू हो रहा टूर पैकेज 

shimla manali tour packages

  • पूरे परिवार के साथ यात्रा करने वाले लोगों के लिए पैकेज से यात्रा करना फायदेमंद होगा। 
  • यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है
  • इस पैकेज में आपको चंडीगढ़, मनाली और शिमला घुमाया जाएगा। 
  • पैकेज की शुरुआत 24 जून से हो रही है। 
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 44,500 रुपये है। 
  • बच्चों को साथ लेकर जाने पर आपको अलग से 34,100 रुपये देने होंगे। 
  • भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट से आप पैकेज बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- हनीमून के लिए शिमला-मनाली नहीं बेंगलुरु के पास इन जगहों पर जाएं घूमने, यहां मिलेंगे सस्ते होटल

 

लखनऊ से शुरू हो रहे टूर पैकेज 

chandigarh to shimla manali tour packages

  • यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है। 
  • पैकेज की शुरुआत 7 जून से हो रही है। इसके बाद आप हर शुक्रवार पैकेज बुक कर सकते हैं। 
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25050 रुपये है। 
  • बच्चों को साथ लेकर जाने पर आपको अलग से 14060 रुपये देने होंगे। 

यह विडियो भी देखें

दिल्ली से शुरू हो रहे टूर पैकेज 

  • यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है। 
  • पैकेज फीस और इससे जुड़ी जानकारी के लिए आप भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 
  • पैकेज में ट्रेन टिकट, होटल, बस सुविधा और खाने-पीने का खर्च शामिल है। 

इसे भी पढ़ें- शिमला-मसूरी घूम कर हो गए हैं बोर तो गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये जगह

चंडीगढ़ से शुरू हो रहे टूर पैकेज 

chandigarh to shimla manali tour package

  • इस टूर पैकेज के लिए आप हर शुक्रवार टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • कैब से यात्रा की शुरुआत होगी। पैकेज एक दिनों का है। 
  • पैकेज फीस 14,550 रुपये है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।