राखी पर घर जाने के लिए इस समय हजारों लोग हैं, जो ट्रेन टिकट के कन्फर्म होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें अभी तक उम्मीद है कि शायद आखिरी दिन तक टिकट कन्फर्म हो जाएगी। लेकिन लंबी दूरी का सफर करने वाले लोगों के लिए इतना इंतजार करना संभव नहीं है। क्योंकि, लास्ट मौके पर दूसरे साधन ढूंढना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जिस त्योहार को आप मनाने वाले हैं, उसके बाद पहुंचेगे, तो फायदा क्या। इसलिए, आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसा आइडिया बताएंगे, जिससे आपको समझ आएगा कि टिकट कन्फर्म होगी या नहीं।
टिकट वेटिंग में है तो क्या करें
- इस समय वेटिंग टिकट कन्फर्म टिप्स लोग सर्च कर रहे हैं। अगर आप जानना चाहती हैं कि टिकट कन्फर्म होगी या नहीं, तो इसे जानने के लिए आपको वेटिंग नंबर चेक करना चाहिए। अगर वेटिंग टिकट 50 या 50 से कम है, तो टिकट के कन्फर्म होने का चांस ज्यादा होते हैं।
- अगर राखी से एक दिन पहले तक टिकट वेटिंग में है, तो कोशिश करें कि यात्रा करने का दूसरा साधन ढूंढ लें। क्योंकि, ऐसे में अगर टिकट कन्फर्म नहीं होती है, तो आप इस टिकट के साथ ट्रेन में सफर नहीं कर सकतीं।
- आप अपने घर जाने के लिए बस का ऑप्शन चुन सकती हैं। इसमें आपको सीट मिल जाती है। आप एसी या नॉन एसी किसी भी बस की टिकट बुक ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान लोअर बर्थ का ऑप्शन चुनने पर भी नहीं मिलती पसंदीदा सीट, जानें क्या है कारण
- अगर आप सरकारी बस से सफर का प्लान बना रही हैं, तो इसके लिए आप सुबह की बस लेने की कोशिश करें। सुबह आपको भीड़ कम मिलेगी और सीट मिलना भी आसान हो जाएगा।
- इसके अलावा आप शेयरिंग कैब से भी सफर कर सकती हैं। ऑनलाइन ऐसी कई एप्स हैं, जो शेयरिंग कैब का ऑप्शन देती है। इसमें अगर कोई यात्री आपके रूट पर जा रहा होता है, तो इसकी डिटेल्स एप में डाल देता है। हालांकि, ऐसे सफर के दौरान आपको अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना होगा। कोशिश करें कि अपने साथ किसी साथी के साथ शेयरिंग कैब में सफर करें।
- आप फ्लाइट से भी सफर कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि फ्लाइट की टिकट लास्ट टाइम में बुक करने की वजह से आपको महंगी पड़ सकती हैं।
- इसतके अलावा आपIRCTC की ऑफिशियल वेबसाइटपर अन्य ट्रेनो में टिकट की स्थिति चेक करते रहें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों