Waiting Ticket Confirmation Chances: कई बार लोग ट्रेन में सीटें वेटिंग में होने के बावजूद भी टिकट बुक कर लेते हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद होती है कि टिकट यात्रा से पहले कन्फर्म हो जाएगी। लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता और यात्री वेटिंग टिकट के भरोसे रह जाते हैं। पहले लोग वेटिंग टिकट के साथ भी यात्रा कर लेते थे, लेकिन अब रेलवे द्वारा लागू किए गए नए नियमों के अनुसार, वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करना नियमों के विरुद्ध है और ऐसा करने पर जुर्माना लग सकता है। दरअसल, वेटिंग टिकट अगर कन्फर्म नहीं होती है, तो उसका पैसा यात्रियों को रिफंड कर दिया जाता है। ऐसे में वह टिकट वैध नहीं रहती और उस पर यात्रा करना गैरकानूनी माना जाता है। इसलिए यात्रियों को टिकट बुक करते समय वेटिंग नंबर पर खास ध्यान देना चाहिए। अगर आप वेटिंग टिकट के नंबरों को सही तरीके से समझेंगे, तो पहले ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी टिकट कन्फर्म होगी या नहीं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वेटिंग टिकट से जुड़ी जरूरी बातें क्या हैं, कौन से नंबरों पर बुकिंग करने में सावधानी बरतनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-टूर पैकेज बुक करते समय न करें ये गलती, वरना ट्रैवल करना पड़ सकता है महंगा
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- क्या ट्रेन में कन्फर्म टिकट बुक करने के ये हैक्स पता हैं आपको
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।