Punjab से पार्टनर के साथ जा रहे हैं मनाली घूमने, तो इस तरह मात्र 15 हजार में ट्रिप करें पूरा

कम बजट में ट्रिप प्लान करते समय आपको अपने खर्चों पर थोड़ा कंट्रोल करने की जरूरत होती है। अगर आप टूरिस्ट प्लेस पर शॉपिंग नहीं करते हैं और फास्ट फूड पर खर्चा करने की बजाय अच्छा खाना खाते हैं, तो आसानी से पैसे बचा सकते हैं।
punjab to manali budget trip plan under 15000

अगर आपसे कोई सवाल करेगा कि खुशी क्या है, तो आप भी यह कहना चाहेंगे कि कम खर्च में अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमना संभव हो पाता। पार्टनर के साथ अकेले समय बिताना तो हर कपल को पसंद होता है। लेकिन एक बजट ही है, जो आपके सारे सपनों पर पानी फेर देता है। जैसे ही आप कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं , तभी आपके दिमाग में यात्रा के दौरान होने वाले खर्चों का बजट घूमने लगता है। इसी चलते आप बार-बार ट्रिप भी कैंसिल कर देते हैं।

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाना चाहते हैं, पंजाब से इस एक जगह पर चले जाएं। मात्र 15 हजार में आप अपना ट्रिप पूरा कर लेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कम बजट में मनाली ट्रिप पूरा करने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

पंजाब से मनाली ट्रिप की शुरुआत

punjab to manali budget trip plan under 15000

  • सबसे पहले आप पंजाब से मनाली के सीधा बस लें, ऐसी और नॉन एसी बस की सुविधा आपको मिल जाएगी। अगर आप नॉन एसी बस में यात्रा करते हैं, तो आपको 400 से 500 रुपये देने होंगे। अगर 2 लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो 2000 रुपये में बस से आने-जाने का खर्च निपट जाएगा।
  • ऐसी बस में सफर करने पर 800 से 900 रुपये प्रति टिकट खर्च आता है। ऐसे में आने-जाने का टिकट खर्च प्रति व्यक्ति 1800 रुपये तक आएगा। अगर 2 लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो 3600 रुपये बस से आने जाने पर खर्च होंगे।
  • यह पहाड़ों पर घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।

मनाली में घूमने पर खर्च

punjab to manali budget trip

मनाली में घूमने के लिए आप शेयरिंग वाहन में जा सकते हैं। अगर आप बाइक से घूमना चाह रहे हैं, तो आपको बाइक भी रेंट पर ले सकते हैं। लेकिन अगर पहाड़ों पर बाइक चलाने का एक्सपीरियंस नहीं है, तो बाइक लेने स बचें। मनाली ऊंचाई पर स्थित है और सड़के खतरनाक है, इसलिए आप ज्यादातर यात्रा पैदल और शेयरिंग वाहनों से कर सकते हैं। यहां 3 दिन गुजारने पर घूमने का खर्च आपका 2500 से 3 हजार रुपये तक आ सकता है। अगर आप पैदल ही टूरिस्ट प्लेसिस पर घूमते हैं, तो यह खर्च बचा सकते हैं।

मनाली में होटल पर खर्च

punjab to manali budget trip plan under

भले ही मनाली ऊंचाई पर स्थित एक सुंदर हिल स्टेशन है, लेकिन यहां आपको सस्ते में भी होटल मिल जाएंगे। आपको यहां 1000 से 1500 रुपये में आसानी से होटल मिल जाएंगे। इस तरह अगर आप 3 दिन भी यहां गुजारेंगे, तो 3000 रुपये में आसानी से रात गुजार लेंगे।पार्टनर के साथ ट्रिप प्लानकरने के लिए यह अच्छी जगह में से एक है।

कुल खर्च

punjab to manali budget trip plan

इस तरह 2 लोगों का नॉन ऐसी बस से आने-जाने का खर्च 2000 + मनाली में 3 दिन घूमने का खर्च 3000 रुपये + 3000 रुपये होटल का खर्च + 2 लोगों का खाने का खर्च 3000 = 11000 रुपये बनता है। 15 हजार के बजट में अभी भी आपके पास 4 हजार रुपये बचते हैं, इसे आप होटल पर लगा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP