herzindagi
patna metro first time travel guide know important rules and online ticket booking

Patna Metro से पहली बार सफर करने जा रही हैं? जानें टिकट बुकिंग से लेकर सफर से जुड़े जरूरी नियम

पटना मेट्रो की शुरुआत के बाद पहले ही दिन लगभग 6 हजार यात्रियों ने इससे सफर किया है। लोगों में मेट्रो से पहली बार सफर करने का उत्साह इतना ज्यादा था कि वह मेट्रो में सफर के दौरान सेल्फी लेते और फोटो क्लिक करते नजर आए।
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 16:34 IST

पटना मेट्रो स्टेशन और रूट लोगों के लिए टूरिस्ट प्लेस की तरह बन गया है। केवल मेट्रो में सफर करना ही नहीं, बल्कि मेट्रो को दूर से चलते हुए देखना भी लोगों के लिए किसी उत्साह से कम नहीं है। अभी बिहार की राजधानी पटना में केवल तीन स्टेशनों पर मेट्रो का संचालन शुरू हुआ है। ऐसे में जिन लोगों ने आज से पहले मेट्रो में कभी सफर नहीं किया है, उनके लिए यह हवाई जहाज में सफर करने के बराबर ही खुशी देने लायक है। अगर आप भी पहली बार पटना मेट्रो से सफर करने का प्लान कर रही हैं और आपको मेट्रो से जुड़ी जरूरी जानकारी नहीं पता है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पटना मेट्रो से सफर के बारे में खास जानकारी विस्तार से बताएंगे।

पटना मेट्रो से जुड़ी जरूरी जानकारी

  • अगर आप पहली बार सफर करने जा रही हैं, तो ध्यान रखें कि आप सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही यहां मेट्रो से सफर कर पाएंगी। अन्य शहरों में चल रही मेट्रो का टाइमिंग सुबह 5:30 से रात 11:30 बजे तक है।
  • अभी ज्यादा स्टेशन नहीं है, इसलिए किराया भी कम है। आपको 15 रुपये और अधिकतम 30 रुपये मेट्रो से सफर के दौरान देने होंगे।
  • अभी यात्रियों को टोकन सुविधा दी जा रही है, इसलिए ऑनलाइन टिकट मिलने में परेशानी हो सकती है। आपको लाइन में लगकर टोकन लेना होगा। हर स्टेशन पर काउंटर बनाए गए हैं, जहां से आप टोकन ले सकती हैं।
  • टोकन में आपको एक कागज मिलेगा, जिस पर एक स्कैनर होगा। इसे आपको एंट्री के दौरान मशीन पर लगाना होगा, जिससे दरवाजा खुलेगा और आप स्टेशन में अंदर प्रवेश कर पाएंगी।
  • मेट्रो के दरवाजे आपको अपने हाथों से नहीं खोलने होंगे। मेट्रो के स्टेशन पर पहुंचते ही दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे। इसके दरवाजे ऑटोमेटिक होते हैं, इसे हाथों से बंद और खोला नहीं जा सकता।
  • अगर आप पहली बार मेट्रो से सफर करने वाली हैं, तो आपको  मेट्रो से सफर करने के टिप्स पता होने चाहिए।

इसे भी पढे़ं-बेंगलुरु और दिल्ली की येलो मेट्रो लाइनों में क्या है अंतर, जानें सुविधा और तकनीक में कौन बेहतर?

patna metro first time travel guide know important rules and online ticket bookingss

  • अगर आपका कोई साथी या सामान मेट्रो में रह गया है, तो आप इसकी शिकायत काउंटर पर दे सकती हैं।
  • इसके अलावा अगर आप मेट्रो में है और आपको किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो आप अंदर दिए गए अलार्म बटन को दबाकर मेट्रो कर्मचारी से बात करके समस्या बता सकती हैं।
  • अन्य शहरों की मेट्रो की तरह पटना मेट्रो में भी पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। इस कोच में पुरुष यात्री प्रवेश नहीं कर सकते।
  • पटना मेट्रो में आप नीचे बैठकर यात्रा नहीं कर सकती, ,सीटें दी गई हैं, केवल उसी पर बैठने की अनुमति है।
  • पटना मेट्रो में आप चाकू, ब्लेड और नशे से जुड़ी कोई भी चीजें साथ नहीं ले सकती। यह चेकिंग के दौरान जब्त हो जाएंगी।
  • मेट्रो में धुम्रापान और खाना-पीना मना है।
  • मेट्रो टिकट ऑनलाइन बुक करना भी आसान होता है, लेकिन अभी आपको टोकन के साथ यात्रा करना होगा। 

इसे भी पढे़ं- दिल्ली मेट्रो से पहली बार सफर करने जा रही हैं? ये जरूरी टिप्स जान लें वरना हो सकती है परेशानी

patna metro first time travel guide know important rules and online ticket bookings

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, patna metro 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।