दिल्ली मेट्रो से पहली बार सफर करने जा रही हैं? ये जरूरी टिप्स जान लें वरना हो सकती है परेशानी

ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें किसी अनजान व्यक्ति से बात करने में शर्म आती है। इसलिए जब वह पहली बार मेट्रो से सफर करने जाते हैं, तो उन्हें समझ नहीं आता कि वह कैसे किसी से मदद मांगे।
5 important things for first time delhi metro riders

पहली बार दिल्ली आने वाले लोगों के लिए मेट्रो से सफर करना इतना आसान नहीं होता। हर शहर की मेट्रो लाइन पर मिलने वाली सुविधाएं अलग-अलग होती है। अगर आप अपनी पूरी जिंदगी में पहली बार किसी शहर में मेट्रो से सफर करने वाली हैं, तो यह आपके लिए और ज्यादा चिंता का कारण होता है। क्योंकि, टिकट लेने से लेकर मेट्रो में अंदर एंट्री तक, हर जगह आपको अलग-अलग प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में हम दिल्ली मेट्रो की छोटी-छोटी जरूरी जानकारी देंगे। जो पहली बार यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मददगार साबित होंगी।

दिल्ली मेट्रो की लाइन का पता कैसे करें?

  • दिल्ली मेट्रो से सफर करने के टिप्समें सबसे जरूरी यह है कि, आपको उस रूट के बारे में पता करना होगा। इसके बारे में आप ऑनलाइन भी सर्च कर सकती हैं।
  • उदाहरण के लिए गूगल पर अपनी लोकेशन से जहां जाना है, वहां की लोकेशन डाले। जैसे MG Road to Kashmiri Gate Metro. इतना ही डालने पर आपके आगे अलग-अलग वेबसाइट आ जाएंगी। आप दिल्ली मेट्रो की अधिकारिक वेबसाइट का चुनाव करें।
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा। इसमें आपको आपके पूरे मेट्रो रूट की टिकट का जानकारी मिलेगी। जैसे किराया डीएमआरसी -50 रुपये, समय- 1:00 घंटे, पहली मेट्रो- सुबह 5:50 बजे, अंतिम मेट्रो- रात 23:05 बजे।
  • इसके बाद एक तरफ आपको येलो लाइन लिखा हुआ नजर आएगा, जिसके नीचे लाल रंग में समयपुर बादली की ओर और प्लेटफॉर्म नंबर 2 लिखा होगा। यानी आपको येलो लाइन वाली मेट्रो लेनी है, जो समयपुर बादली जाती है। अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है, तो आप प्लेटफार्म नंबर 2 पर जाकर खड़े हो जाएं। वहां जो भी मेट्रो आएगी वह समयपुर बादली की ओर जा रही होगी।
  • ध्यान रखें समयपुर बादली येलो लाइन मेट्रो का सबसे आखिरी स्टॉप है और कश्मीरी गेट स्टेशन बीच में पड़ता है।
important things for first time delhi metro riders1

दिल्ली मेट्रो स्टेशन से जुड़ी जरूरी जानकारी

  • इसके लिए आप सबसे पहले अपने घर के पास जो भी मेट्रो स्टेशन है वहां जाएं।
  • अब आप ऊपर काउंटर पर जाकर टिकट खरीदें।
  • अगर आप पहली बार सफर करने जा रही हैं, तो ऑनलाइन टिकट खरीदने की बजाय आप काउंटर से टिकट ले सकती हैं।
  • काउंटर से आपको एक पेपर मिलेगा, जिसे आपको स्टेशन के अंदर प्रवेश करने के लिए स्कैन करना होगा।
  • टिकट पर आपको एक स्कैनर नजर आएगा, इसे आप एंट्री करते हुए मशीन पर लगाएं।
  • मशीन पर लगाते ही, तुरंत दरवाजा खुल जाएगा। इसके बाद अब अंदर प्रवेश करें। ध्यान रखें कि इस टिकट को फेंके नहीं , क्योंकि इसका इस्तेमाल आगे भी होगा।
  • अब आप ऑनलाइन सर्च कर लें कि आपको किस प्लेटफार्म से मेट्रो लेनी है। अगर आप ऑनलाइन पता करने के बाद भी कन्फ्यूज हैं, तो आप काउंटर से भी पूछ सकती हैं।
  • ऊपर स्टेशन पर जाने के बाद आप पीली लाइन के पीछे ही खड़े होकर ट्रेन के आने का इंतजार करें।

delhi tickt

  • मेट्रो आने के बाद इसका दरवाजा अपने आप खुल जाएगा।
  • आप जल्दबाजी न करें और आराम से अपने सामान को हाथ में लेकर, मेट्रो में प्रवेश करें।
  • ध्यान रखें कि दरवाजे से अपनी ढीली वस्तू जैसे साड़ी या दुपट्टा जैसी चीजें दूर रखें।
  • मेट्रो में आने के बाद आप ऊपर देख सकती हैं, दरवाजे के ऊपर एक लोकेशन बार होगा, उस रूट पर आने वाले सभी स्टेशन का नाम होगा।
  • अगर आपको टेंशन है कि आप गलत मेट्रो में तो नहीं है, तो आप ऊपर से पढ़ सकती है। इसके अलावा मेट्रो में हर अनाउंसमेंट भी होती है।
  • जब आप अपने मेट्रो स्टेशन पर पहुंच जाए, तो गेट से बाहर आने के दौरान आपको फिर से उस टिकट को स्कैन करना होगा। ध्यान रखें कि इस टिकट के बिना आप एग्जिट नहीं कर सकतीं। अगर आपसे टिकट खो गई है, तो आप काउंटर पर फाइन देकर दूसरी टिकट लेकर एग्जिट कर सकती हैं।ॉ
  • मेट्रो टिकट ऑनलाइन बुककरना भी आसान है।
important things for first time delhi metro riderss

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP