मेला तो आपने कई घुमे होंगे। लेकिन त्योहारों पर लगने वाले मेले की बात ही अलग होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अलग-अलग जगह पर लगने वाला मेले की रौनक देखने लायक होती है। इसलिए नवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश के कई सारे शहर ऐसे हैं, जहां पर मेले का आयोजन किया जाता है। यहां पर बड़े स्तर पर मेला लगाया जाता है। जहां पर दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं। आप भी इन मेलों में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लगता है नवरात्रि मेला
अगर आप सहारनपुर के आसपास रह रहे हैं, तो आप माता शाकुम्भरी देवी के मंदिर के पास लगने वाले नवरात्रि मेले में जा सकते हैं। यहां पर हर साल दो बार भव्य मेला लगता है। साथ ही, माता श्रृंगार के सामान से लेकर हर जरूरत की चीजें मिलती हैं। अक्सर लोग इस मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ इस मेले को भी घुम लेते हैं। यहां पर मेले में कई सारे सामान की स्टॉल लगाई जाती हैं। साथ ही, बच्चों के आनंद के लिए झूले भी लगे होते हैं। मेला 9 दिनों तक चलता है। इसके बाद यहां की रौनक हट जाती है।
मेरठ के सीकरी माता मंदिर में लगता है मेला
सीकरी माता का मंदिर मेरठ में स्थित है। यहा पर भी साल में 2 बार नवरात्रि का मेला लगता है। इस मेले में सभी सामान मिलते हैं। भक्तजन पहले माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। इसके बाद मेले को घुमते हैं। इस दौरान मंदिर में भी काफी भीड़ होती है। ऐसे में दर्शन के लिए भी काफी लंबी लाइन लगी होती है। इस मंदिर की मान्यता है कि इसमें जो भी मांगा जाए वो पूरा होता है। मंदिर में दर्शन करने के बाद लोग मेले से जरूरत का सामान खरीदते हैं। साथ ही, कुछ खाकर ही यहां से जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: ट्यूलिप फेस्टिवल से लेकर सूरजकुंड मेला तक...दिल्ली-NCR में चल रहे हैं इस तरह के इवेंट, दोस्तों के साथ आप भी जाएं धमाल मचाने
मुरादाबाद के काली मंदिर में लगता है मेला
काली का मंदिर मुरादाबाद का सबसे पुराना मंदिर है। इसलिए वहां पर अक्सर भक्तों की भीड़ देखने को मिल जाती है। वहां पर दूर-दूर से लोग आते हैं और माता के दर्शन करते हैं। साथ ही, नवरात्रि में लगे मेले को भी घूमते हैं। यह मेला भी 2 बार लगता है। जहां पर हर सामान मिलता है। साथ ही, मंदिर के पास लगाया जाता है। इसलिए लोग दर्शन के बाद इस मेले को घुमाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स को न करें इग्नोर
अगर आप भी नवरात्रि के दिनों में मेले घूमने का आनंद लेना चाहते हैं, तो उत्तर प्रदेश की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर आपको दर्शन के साथ-साथ मेला घूमने को भी मिल जाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram/ Personal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों