Mumbai Metro Line 2B Trial: किन रूट्स पर होगा मुंबई के मेट्रो लाइन 2बी का ट्रायल, जानें यात्रियों के लिए कब से हो सकता है शुरू

मुंबई के लोग मेट्रो के विस्तार को लेकर काफी खुश है। क्योंकि, मेट्रो से लंबी दूरी की यात्रा कम बजट में करना आसान है। लोगों को इस समय मेट्रो लाइन 2बी के ट्रायल रन का इंतजार इसलिए है, क्योंकि इससे मेट्रो के जल्दी शुरू होने की संभावना ज्यादा रहती है।
image
image

मुंबई के मेट्रो लाइन 2बी का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि, मेट्रो लाइन 2बी जिसे येलो लाइन के नाम से भी जाना जाता है, उसके ट्रायल रन की डेट लाइव कर दी गई है। 16 अप्रैल 2025 को मुंबई मेट्रो लाइन 2बी का ट्रायल होने वाला है। ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, जल्दी ही यात्रियों को इस रूट पर सफर करने का मा मौका मिल जाएगा। मुंबई में इस समय अभी गिने-चुने रूट्स पर ही मेट्रो चलती है। इसलिए, मेट्रो कॉरपोरेशन इसे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुंबई मेट्रो लाइन 2बी के ट्रायल रन स्टेशन रूट्स और इसके शुरू होने की संभावना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

किन रूट्स पर होगा मुंबई के मेट्रो लाइन 2बी का ट्रायल?

mumbai metro line 2b trial run mandale to diamond on 16 april

मुंबई के मेट्रो लाइन 2बी का ट्रायल 16 अप्रैल 2025 यानी कल होने जा रहा है। इसमें 5.4 किमी के हिस्से पर ट्रायल करवाया जाएगा। अभी लगभग 5 स्टेशनों पर ही ट्रेन का ट्रायल होने वाला है, क्योंकि कार्य प्रगति पर चल रहा है। चेंबूर में डायमंड गार्डन और मानखुर्द में मांडले के बीच मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा। अभी दोनों रूट्स के बीच ऊपर की तरफ जा रही तारों को बिजली आपूर्ति मिली है। इसलिए 16 अप्रैल को मेट्रो ट्रायल किया जाएगा। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद, दूसरे चरण का काम चेंबूर के अंधेरी के डीएन नगर से जुड़ेगा।मेट्रो से जुड़ी सभी जानकारीट्रेन चलने के बाद जारी कर दी जाएंगी।

  • इन 5 स्टेशनों पर होगा मेट्रो ट्रायल- डायमंड गार्डन, शिवाजी चौक, बीएसएनएल मेट्रो, मानखुर्द, और मांडले मेट्रो।

मेट्रो का ट्रायल रन क्यों होता है?

mumbai metro line 2b trial run mandale to diamond

किसी भी रेलवे लाइन, एयरपोर्ट और फ्लाइट या ट्रेन के शुरुआत होने से पहले ट्रायल किया जाता है। ट्रायल में उससे जुड़ी सभी खामियों पर नजर रखी जाती है। ट्रायल से पता चलता है कि ट्रेन में कोई दिक्कत तो नहीं है। इसी तरह मेट्रो का भी ट्रायल होता है। इसमें सभी एक्सपर्ट ट्रैक, ब्रिज, सिग्नल और बिजली व्यवस्था की पूरी तरह से जांच करते हैं। इस जांच में पता चलता है कि ट्रेन सही स्पीड पर रुक रही है या नहीं, इसके साथ ही अचानक ब्रेक लगाने पर ट्रेन कैसे रिएक्ट करती है। इसके साथ ही, ऑटोमैटिक डोर, ब्रेकिंग सिस्टम, सिग्नलिंग और कम्युनिकेशन सिस्टम जैसी चीजों पर इसलिए ध्यान रखा जाता है, ताकि फ्यूचर में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।मुंबई में मेट्रो की सुविधायात्रियों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहने वाली है।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, इन रूट्स पर चलेगी बस 3 कोच वाली मेट्रो

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मुंबई में किन 5 स्टेशन पर होगा मेट्रो लाइन 2B का ट्रायल?

    डायमंड गार्डन, शिवाजी चौक, बीएसएनएल मेट्रो, मानखुर्द, और मांडले मेट्रो
  • मेट्रो लाइन 2बी को कब बिजली आपूर्ती मिली?

    8 अप्रैल 2025 से मेट्रो के ऊपर जो तार होती हैं, उनपर बिजली आपूर्ती मिल गई थी।