herzindagi
why are general coaches always placed last

Train के पहले और आखिरी में ही क्यों होते हैं जनरल डिब्बे, यहां जानें Indian Railway के ये खास नियम

ट्रेनों में अक्सर लोग ट्रैवल तो करते हैं, पर इसके बारे में कई ऐसी चीजें जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है। इन्हीं में से एक है- ट्रेन में जनरल डिब्बे का पहले और आखिरी में होना।
Updated:- 2024-03-21, 18:00 IST

Indian Railway: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े ट्रेन नेटवर्क में से एक है। रोजाना लाखों लोग इसमें सफर करते हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने कभी ट्रेन में यात्रा की होगी। ट्रेनों को चलाने के लिए एक सिस्टम होता है। इसी तरह यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेनों में कोचों को लगाने का सिस्टम है। ट्रेन में कई सारे कोचेज होते हैं। इनमें जनरल, एसी और स्लीपर कोच व्यवस्थित तरीके से लगे होते हैं। इन सबमें क्या आपने कभी गौर किया है कि ये जनरल डिब्बे हमेशा ट्रेन के पहले और आखिरी में ही क्यों लगाए जाते हैं। 

ट्रेन में जनरल डिब्बे पहले और आखिरी में ही क्यों होते हैं?  

why general coaches only in beginning

रेलवे अधिकारी के अनुसार, रेल के डिब्बे का क्रम यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही लगाए जाते हैं। दरअसल, जनरल डिब्बों में भीड़ भाड़ ज्यादा होती है। ऐसे में अगर जनरल डिब्बे बीच में रहें तो इससे पूरी व्यवस्था गड़बड़ा सकती है। साथ ही, इससे बोर्ड-डीबोर्ड के काम में भी बाधा आ सकती है। इस परिस्थिति में कोई भी यात्री या सामान को उस बोगी से गुजरने में परेशानी हो सकती है। यानी ट्रेन के अंदर से एसी या स्लीपर कोच में जनरल बोगी को पार करते हुए जाना काफी मुश्किल हो सकता है। इसलिए जनरल डिब्बों को यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों कोनों पर ही लगाया जाता है।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में झगड़ा होने पर जानें कहां कर सकते हैं शिकायत, जानें पूरी प्रोसेस

खास है ट्रेन का यह मैनेजमेंट 

why general coach always starting and end of train in hindi

भारतीय रेलवे के अनुसार, ट्रेन के जनरल कोच में स्लीपर और एसी कोच की अपेक्षा ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में अगर ट्रेन के बीच में जनरल कोच जोड़े जाएंगे तो ट्रेन के बीच में ज्यादा वजन होगा और ट्रेन का संतुलन खराब हो सकता है। ट्रेन के आगे और पीछे जनरल डिब्बे लगाने से यात्रियों की भीड़ समान रूप से विभाजित रहती है और संतुलन भी बरकरार रहता है। इसके अलावा, टीटी को भी हर बोगी में जाकर टिकट चेक करने में सुविधा होती है। अगर बीच में ही जबरदस्त भीड़ वाला जनरल डिब्बा होता तो टीटी को भी आने जाने में काफी परेशानी होती। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का मैनेजमेंट किया जाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- आखिर रात के समय क्यों नहीं चलती मेट्रो, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit- Herzindagi

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।