Indian Railway: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े ट्रेन नेटवर्क में से एक है। रोजाना लाखों लोग इसमें सफर करते हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने कभी ट्रेन में यात्रा की होगी। ट्रेनों को चलाने के लिए एक सिस्टम होता है। इसी तरह यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेनों में कोचों को लगाने का सिस्टम है। ट्रेन में कई सारे कोचेज होते हैं। इनमें जनरल, एसी और स्लीपर कोच व्यवस्थित तरीके से लगे होते हैं। इन सबमें क्या आपने कभी गौर किया है कि ये जनरल डिब्बे हमेशा ट्रेन के पहले और आखिरी में ही क्यों लगाए जाते हैं।
ट्रेन में जनरल डिब्बे पहले और आखिरी में ही क्यों होते हैं?
रेलवे अधिकारी के अनुसार, रेल के डिब्बे का क्रम यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही लगाए जाते हैं। दरअसल, जनरल डिब्बों में भीड़ भाड़ ज्यादा होती है। ऐसे में अगर जनरल डिब्बे बीच में रहें तो इससे पूरी व्यवस्था गड़बड़ा सकती है। साथ ही, इससे बोर्ड-डीबोर्ड के काम में भी बाधा आ सकती है। इस परिस्थिति में कोई भी यात्री या सामान को उस बोगी से गुजरने में परेशानी हो सकती है। यानी ट्रेन के अंदर से एसी या स्लीपर कोच में जनरल बोगी को पार करते हुए जाना काफी मुश्किल हो सकता है। इसलिए जनरल डिब्बों को यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों कोनों पर ही लगाया जाता है।
खास है ट्रेन का यह मैनेजमेंट
भारतीय रेलवे के अनुसार, ट्रेन के जनरल कोच में स्लीपर और एसी कोच की अपेक्षा ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में अगर ट्रेन के बीच में जनरल कोच जोड़े जाएंगे तो ट्रेन के बीच में ज्यादा वजन होगा और ट्रेन का संतुलन खराब हो सकता है। ट्रेन के आगे और पीछे जनरल डिब्बे लगाने से यात्रियों की भीड़ समान रूप से विभाजित रहती है और संतुलन भी बरकरार रहता है।इसके अलावा, टीटी को भी हर बोगी में जाकर टिकट चेक करने में सुविधा होती है। अगर बीच में ही जबरदस्त भीड़ वाला जनरल डिब्बा होता तो टीटी को भी आने जाने में काफी परेशानी होती। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का मैनेजमेंट किया जाता है।
इसे भी पढ़ें-आखिर रात के समय क्यों नहीं चलती मेट्रो, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों