What Is RAC And WL Train Ticket: भारत में ट्रेन से हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं, क्योंकि देश में ट्रेन से यात्रा करना सुरक्षित और सस्ता माना जाता है। ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो कई बार RAC या WL टिकट मिलना आम बात है, लेकिन इस टिकट को लेकर कई यात्री इस सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर पहले कौन सा टिकट कन्फर्म होगा। खासकर, जब RAC 1-2-3 या WL1-2-3 ट्रेन टिकट मिलाता है, तो अक्सर लोग इस सोच में पड़ जाते हैं कि पहले RAC टिकट कन्फर्म होगा या फिर WL टिकट। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दोनों में से पहले कौन टिकट कन्फर्म हो सकता है।
RAC ट्रेन टिकट क्या है?
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि RAC ट्रेन टिकट क्या होता है। दरअसल, रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) भारतीय रेलवे द्वारा दिया जाने वाला एक ऐसा टिकट है, जिसके द्वारा यात्री वेटिंग लिस्ट में होने के बाद भी ट्रेन में यात्रा कर सकता है।
रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन के तहत यात्री को ट्रेन में आधी सीट मिलती है, यानी एक सीट को दो यात्रियों के बीच साझा करनी पड़ती है। अगर सामने वाला व्यक्ति अपना टिकट कैंसिल करवा लेते हैं, तब आपको पूरी सीट मिल सकती है। इसके अलावा, अगर कोई कन्फर्म टिकट धारक व्यक्ति टिकट कैंसिल करवाता है, तब भी आपको पूरी सीट मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें:ट्रेन खुलने से 48 घंटे पहले कन्फर्म टिकट को कैंसिल किया तो कितना रिफंड मिलेगा? जानें पूरा नियम
WL ट्रेन टिकट क्या है?
भारतीय रेलवे में WL का मतलब वोटिंग लिस्ट होता है। WL यह एक तरह से ट्रेन टिकट पर लिखा स्टेटस होता है, जिसका मतलब होता है कि आपका टिकट अभी कन्फर्म नहीं हुआ है। ऐसे में आपको टिकट कन्फर्म होने या चार्ट बनने तक इंतजार करना होगा। इसके अलावा, अगर कोई कन्फर्म टिकट कैंसिल करता है, तो आपका टिकट कन्फर्म हो सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेट द्वारा लिए गया WL टिकट ट्रेन में मान्य नहीं होता है। हालांकि, अगर रेलवे काउंटर से किसी ट्रेन के लिए WL टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।
RAC और WL टिकट कब मिलता है?
RAC, जब ट्रेन में कन्फर्म टिकट के लिए सीटें पूरी तरह भर जाती हैं, तब यात्री को आरएसी सीट मिलती है। इसके बाद जब कन्फर्म से लेकर आरएसी सीट भी फूल हो जाती है, जब यात्री को वेटिंग टिकट मिलाता है। आपको बता दें कि आरएसी के साथ-साथ वेटिंग टिकट एक निश्चित नंबर तक ही मिलता है।
RAC और WL टिकट में से पहले कौन कन्फर्म होता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RAC के सभी यात्रियों का टिकट कंफर्म होने के बाद ही वेटिंग लिस्ट के यात्रियों का टिकट कंफर्म होता है। मां लीजिए अगर आपके टिकट पर RAC 10 लिखा है और सामने वाले के टिकट पर WL 5 लिखा है, तो सबसे पहले आरएसी वाले का ही टिकट कन्फर्म होगा। आपको यह भी बता कई बार वेटिंग टिकट आरएसी में तब्दील होता है फिर कन्फर्म होता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,hz
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों