herzindagi
about long weekend in december  travel plan

Christmas Long Weekend Destinations: दिसंबर में 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं प्लान

अगर आप भी दिसंबर में 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप आसानी से प्लान बनाकर परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-12-21, 16:55 IST

Long Weekend In December 2023: घूमना फिरना लगभग हर कोई पसंद करता है। जब भी किसी को 3-4 दिनों का समय मिलता है वो किसी न किसी हसीन और खूबसूरत जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।

ऐसे कई लोग होते हैं, जो लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करते हैं। लॉन्ग वीकेंड में किसी भी काम को लेकर झंझट नहीं होती है और लोग आराम से परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ सुकून का पल बिताते हैं।

ऐसे में अगर आप भी दिसंबर में 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

दिसंबर में घूमने का प्लान कैसे बनाएं? (Long Weekends In December 2023)

अगर आप 22 दिसंबर से लेकर 25  दिसंबर 2023 तक घूमने का मजा उठाना चाहते हैं, तो फिर आप आसानी से परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप 22 दिसंबर या 26 दिसंबर को ऑफिस से छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।

दिसंबर में लॉन्ग वीकेंड कब पड़ने वाला है? (Long Weekend Trip In December)

Long Weekend Trip In December

आप इस तरह दिसंबर में घूमने का प्लान बना सकते हैं।

  • 22 दिसंबर- (शुक्रवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
  • 23 दिसंबर- (शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
  • 24 दिसंबर- (रविवार-वीकेंड की छुट्टी)
  • 25 दिसंबर- (सोमवार-क्रिसमस डे की छुट्टी)
  • 26 दिसंबर- (मंगलवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)

ऐसे में आप 22 दिसंबर या फिर 26 दिसंबर में से किसी 1 दिन छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। दिसंबर की इन छुट्टियों में इन हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Google Year in Search 2023: इस साल दक्षिण भारत की इन जगहों पर सबसे अधिक घूमने पहुंचें पर्यटक

यह विडियो भी देखें


दिसंबर में घूमने की बेहतरीन जगहें (Best Places To Visit In December) 

Best Places To Visit In December 

अगर आप दिसंबर की इन छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत में ऐसी कई हसीन और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप सुकून का पल बिता सकते हैं।

  • राजस्थान (Rajasthan)- दिसंबर की छुट्टियों में राजस्थान घूमने का एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। दिसंबर के महीने में यहां गर्मी नहीं पड़ती है, इसलिए यहां काफी अधिक संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। राजस्थान में आप अजमेर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर या जैसलमेर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
  • सोनमर्ग (Sonmarg)- अगर आप दिसंबर के महीने में मनमोहक बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपको सोनमर्ग पहुंच जाना चाहिए। सोनमर्ग जम्मू-कश्मीर का एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक पर्यटक स्थल है। जम्मू कश्मीर में सोनमर्ग के अलावा गुलमर्ग या पहलगाम भी जा सकते हैं।

Kufri himachal

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चों संग घूमने का प्लान है तो इन जरूरी टिप्स को फॉलो करना न भूलें

  • कुफरी (Kufri)- अगर आप हिमाचल प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कुफरी पहुंच जाना चाहिए। शिमला से कुछ ही दूरी पर मौजूद कुफरी हिमाचल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। यहां बर्फबारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

 

  • गोवा (Goa)- गोवा सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए एक प्रमुख पर्यटक स्थल माना जाता है। यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। समुद्र तट के किनारे आप सुकून का पल बिता सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta.freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।