Lambasingi Trip Plan: आंध्र प्रदेश के लांबासिंगी में इस समय लग रही है पर्यटकों की भीड़, जानें कपल्स कैसे कर सकते हैं यहां 15 हजार में ट्रिप प्लान

लंबसिंगी समुद्र तल से लगभग 3600 फीट की ऊंचाई होने की वजह से यहां आपको हर महीने मौसम ठंडा लगेगा। यह स्थान साल भर ठंडा रहता है और अक्टूबर से फरवरी तक यहां बारिश भी होती है।
lambasingi andhra pradesh trip plan for couples under 150000 budget
lambasingi andhra pradesh trip plan for couples under 150000 budget

सर्दियों में अगर लोगों से आप बेस्ट हिल स्टेशन के बारे में सवाल करेंगे, तो सबसे पहले वह हिमाचल और उत्तराखंड की फेमस जगहों के बारे में बताएंगे। लेकिन अगर आप एक बार आंध्र प्रदेश के लांबासिंगी आ गए, तो आप इस जगह के भी फैन हो जाएंगे। यहां का खुशनुमा माहौल किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देता है। ठंड के मौसम में आपको हिमाचल और उत्तराखंड के टूरिस्ट स्पॉट पर पर्यटकों की बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी, लेकिन अगर आप आंध्र प्रदेश के लांबासिंगी गांव चले गए, तो ऐसा लगेगा जैसे आपके लिए यह स्वर्ग बना है। कम भीड़ और सुकून से भरी इस जगह पर कपल्स को घूमने जाना अच्छा लगता है।

कहां है लांबासिंगी?

andhra pradesh

अगर आंध्र प्रदेश में कश्मीर पूछा जाएगा, तो यहां जाने के बाद लांबासिंगी को आप कश्मीर के नाम से बुलाएंगे। यह आंध्र प्रदेश राज्य के विशाखापत्तनम जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है। यहां आपको सुंदर घने जगल, ठंडी हवा और शांती का अहसास होगा। जब सड़कों पर आपको कम भीड़ और साफ वातावरण देखने को मिलेगा, तो बार-बार आप सुकून की तलाश में यहां पहुंच जाएंगे। दिसंबर और जनवरी में यहां का तापमान 0 डिग्री तक भी पहुंच जाता है। यह समुद्र तल से लगभग 3600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

कैसे कर सकते हैं 15 हजार में ट्रिप प्लान

lambasingi andhra pradesh trip plan for couples under 150000

  • लांबासिंगी ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए यहां तक आपको सीधी ट्रेन नहीं मिलेगी। यहां तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेने लेनी होगी।
  • पहले आप आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में स्थित नरसीपट्टनम रोड रेलवे स्टेशन तक के लिए ट्रेन लें।
  • अगर आप स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो टिकट प्राइस लगभग 600 से 700 रुपये तक रहेगा।
  • AC कोच में सफर करने पर पैकेज फीस 1500 से 1600 रुपये तक आएगा।

ट्रेन और बस पर खर्च

  • इस तरह अगर 2 लोग ट्रेन में स्लीपर कोच से यात्रा करते हैं, तो आने-जाने की फीस 2800 रुपये तक आ सकता है।
  • 3C कोच में सफर करने से 2 लोगों का आने-जाने का खर्च 6 हजार रुपये तक आएगा।
  • अगर आप कम बजट में ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो स्लीपर कोच में सफर करें, क्योंकि रेलवे स्टेशन उतरने के बाद आपको बस भी लेनी होगी।
  • नरसीपट्टनम रोड रेलवे स्टेशन से लांबासिंगी लगभग 2 घंटे की दूरी पर है। आप बस या शेयरिंग कैब से यात्रा कर सकते हैं।
  • बस से 2 लोगों का आने-जाने का खर्च लगभग 1000 रुपये तक आ सकता है।

लांबासिंगी में महंगे हैं होटल

lambasingi andhra pradesh trip plan for couples

  • ध्यान रखें कि यहां आपको होटल पर 1 रात के लिए करीब 2500 से 3000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। ऊंचाई पर होने की वजह से यहां लोग रेंट पर टेंट लेकर रात गुजारते हैं।
  • अगर आप टेंट में रात गुजारते हैं, तो आपको एक रात के लिए लगभग 1500 से 2000 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे।
  • इसलिए कोशिश करें कि ट्रैवल पर ज्यादा खर्च न करें, ताकि आप होटल अच्छा ले सकें।
  • यहां खाने पर भी खर्च ज्यादा होगा, अगर आप 2 रात भी गुजारते हैं, तो 2 लोगों का खाने पर खर्च 2500 रुपये तक आ सकता है।
  • आंध्र प्रदेश में खूबसूरत गांव का नजारा देखने लोग दूर-दूर से आते हैं।

लांबासिंगी घूमने पर कुल खर्च

andhra pradesh trip plan for couples under 150000 budget

इस तरह 2800 रुपये स्लीपर ट्रेन+ 4000 रुपये 2 रात के लिए टैंट+ 2500 रुपये खाना + 1000 रुपये बस =10,300 रुपये के लगभग खर्च आएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP