Andhra Pradesh Travel: क्या आपने आंध्र प्रदेश के कश्मीर को एक्सप्लोर किया?, जल्दी प्लान बनाएं

Kashmir Of Andhra Pradesh: दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश के कश्मीर में घूमने के बाद आप देश की कई अन्य जगहों को भूल जाएंगे। यहां हर मौसम में घूमने पहुंच सकते हैं।

lambasingi kashmir of andhra pradesh south india
lambasingi kashmir of andhra pradesh south india

Andhra Pradesh Unknown Places: कृष्णा और गोदावरी नदी के संगम तट पर स्थित आंध्र प्रदेश दक्षिण भारत का एक प्रमुख राज्य होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी माना जाता है।

आंध्र प्रदेश अपनी खूबसूरती के साथ-साथ पवित्र मंदिरों, ऐतिहासिक इमारतों, समुद्री तटों और प्राकृतिक सुंदरता के चलते दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसलिए यहां हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, तिरुपति, विजयवाड़ा और चित्तूर के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन लांबासिंगी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे, जिसे आंध्र प्रदेश का कश्मीर भी बोला जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको लांबासिंगी की खासियत और खूबसूरती के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

आंध्र प्रदेश में लांबासिंगी कहा है? (Where is Lambasingi)

Where is Lambasingi

लांबासिंगी की खासियत और खूबसूरती जानने से पहले आपको यह बता दें कि यह आंध्र प्रदेश राज्य के अल्लूरी सीतारामा राजू जिले में स्थित है। समुद्र तल से करीब 1 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद लांबासिंगी एक खूबसूरत गांव है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लांबासिंगी विशाखापट्टनम शहर से करीब 101 किमी दूर है। राजधानी अमरावती से लांबासिंगी करीब 342 किमी की दूरी पर मौजूद है।

इसे भी पढ़ें:Top Destinations In India: जिंदगी में रोमांस चाहते हैं, तो जुलाई-अगस्त में देश की शानदार जगहों पर पहुंचें

लांबासिंगी की खासियत (Why Lambasingi Is So Famous)

Why Lambasingi Is So Famous

लांबासिंगी एक खूबसूरत गांव है। यह गांव अपने चाय और कॉफी बागानों के लिए पूरे दक्षिण भारत में प्रसिद्ध स्थान माना जाता है। इस गांव में मौजूद हरे-भरे घास के मैदान, जीवों और वनस्पतियों के लिए भी जाना जाता है। इस गांव को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है।(आंध्र प्रदेश की टॉप क्लास वैली)

लांबासिंगी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आंध्र प्रदेश का कश्मीर भी बोला जाता है। इस गांव के बारे में बोला जाता है कि यह दक्षिण भारत का एक ऐसा स्थान है, जहां सर्दियों में बर्फबारी होता है। भीषण गर्मी में भी यहां का तापमान सामान्य रहता है। मानसून में इसकी खूबसूरती चरम पर होती है।

सैलानियों लिए क्यों खास है लांबासिंगी? (Why Lambasingi Is For Travel)

लांबासिंगी सैलानियों के लिए भी बेहद खास है। प्राकृतिक सुंदरता और भव्य नजारों से परिपूर्ण लांबासिंगी को एक्सप्लोर करने हर महीने हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।

लांबासिंगी सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि साहसिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है। यहां कई पर्यटक सिर्फ ट्रेकिंग और हाईकिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा, यहां आप कैम्पिंग, रॉक क्लाइम्बिंग भी कर कर सकते हैं।

लांबासिंगी में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In Lambasingi)

kashmir of andhra pradesh

लांबासिंगी में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना कई लोगों के लिए सपना हो सकता है। जैसे-

थाजंगी जलाशय (Thajangi Reservoir)

लांबासिंगी में स्थित सबसे खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले थाजंगी जलाशय का ही नाम लेते हैं। पहाड़ और घास के मैदानों के बीच में स्थित यह जलाशय सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।

मानसून के समय इसकी खूबसूरती चरम पर होती है। यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आप सुकून का पल बिता सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Monsoon Destination: मानसून में दिल्ली से 3 दिन माथेरान की इन शानदार जगहों पर घूम आएं, सफर यादगार होगा


कोथापल्ली वॉटरफॉल (Kothapalli Waterfalls)

लांबासिंगी से करीब 30 किमी की दूरी पर स्थित कोथापल्ली वॉटरफॉल एक चर्चित और लोकप्रिय स्थान माना जाता है। यहां जब 80 से अधिक मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ देखने का ही मन करता है। इस वॉटरफॉल के आसपास में स्थित हरियाली को सैलानियों को आकर्षित करती है।

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

लांबासिंगी में मौजूद अन्य कई शानदार जगहों को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-लांबासिंगी चाय और कॉफी के बागान, अन्नवरम मंदिर और बोज्जन्ना कोंडा गुफा को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP