महाराष्ट्र में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन लोनावला, बारिश में घूमने के लिए बेस्ट स्पॉट माना जाता है। कपल्स के लिए यह एक जन्नत की तरह है। क्योंकि, रोमांटिक ट्रिप के लिए खूबसूरत हरे-भरे नजारे, बारिश और ठंडी हवा से ज्यादा अच्छा और क्या होगा। इस समय हजारों पर्यटक लोनावला घूमने का प्लान बना रहे हैं। एक तरफ जहां आस-पास शहरों से कपल्स यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दूर शहरों से भी मुंबई आ रहे लोग लोनावला घूमने जरूर जा रहे हैं। बारिश में ऐसी पहाड़ी जगहों पर घूमने जाना पर्यटकों के लिए कई तरह की परेशानी खड़ी कर सकता है। इसलिए, लोगों को यहां जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको लोनावला जाने से पहले कुछ जरूरी जानकारी बताएंगे, जिनको आपको ध्यान रखना चाहिए।
बारिश में लोनावला जाने वाले ध्यान रखें
- पर्सनल व्हीकल या कैब से जाना अच्छा हो सकता है। क्योंकि, बारिश में आपको ट्रांसपोर्ट देरी से मिलने की परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही आपको जगह-जगह लोनावला में घूमने में भी दिक्कत आएगी, क्योंकि ट्रांसपोर्ट आपको एक जगह उतार देगा। ऐसे में बारिश में हर जगह घूमना आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकता है।
- वाटरप्रूफ कपड़े और फुटवियर के साथ रेनकोट पहनकर जाएं। छाते से ज्यादा आपको रेनकोट बारिश में बचाएगा। क्योंकि, पहाड़ों पर बारिश तेज हवा के साथ आती है, जिसकी वजह से आपके कपड़े भीग सकते हैं और आप बीमार पड़ सकते हैं।
- लोनावला में आपको होटल मौके पर बुक करना महंगा पड़ सकता है। क्योंकि, होटल वाले जानते हैं कि बारिश में आप मजबूरी में होटल बुक कर रहे हैं। इसलिए वह बड़ा-चढ़ा कर पैसे वसूल सकते हैं। इसलिए, बेहतर है कि आप पहले ही ऑनलाइन होटल बुक कर लें।
- मोबाइल कवर के साथ पावर बैंक और ऑफलाइन मैप भी फोन में डाउनलोड रखें। अगर बारिश में नेटवर्क की दिक्कत आती है, तो आपको परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही पावर बैंक की मदद से आप कहीं भी अपना फोन चार्ज में लगा सकती हैं।
- ट्रेकिंग का प्लान सोच-समझकर करें, क्योंकि बारिश में चढ़ाई करना आपको भारी पड़ सकता है। बारिश रूक गई है, तब आप ट्रेकिंग करने का सोच सकते हैं। लेकिन तेज बारिश के दौरान चढ़ाई करना खतरनाक हो सकता है।
- वहीं मौसम को देखते हुए झरनों वाले इलाकों में यात्रियों को शराब का सेवन करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर फाइन लिया जा सकता है।यहवीकेंड पर घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों