herzindagi
top  places to visit for short trip in lonavala

लोनावला में छोटे ट्रिप का बना रहे हैं प्लान, तो केवल इन 3 जगहों पर ही जाएं घूमने

आजकल की तेज-रफ्तार जिंदगी और कामकाजी दबाव से लोग अक्सर तनाव में रहते हैं। इसलिए इसी तनाव को कम करने के लिए लोग  मानसिक शांति और ताजगी के लिए कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-08-30, 15:10 IST

अक्सर लोगों को छोट ट्रिप पर जाना अच्छा लगता है। क्योंकि इससे पैसे भी कम खर्च होते हैं और ऑफिस से ज्यादा दिन की छुट्टी भी नहीं लेनी पड़ती। लेकिन किसी भी लोकेशन पर छोटा ट्रिप प्लान करना है, तो अच्छी जगहों का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि उन्हें कुछ दिनों की ट्रिप में ही उस डेस्टिनेशन की फेमस प्लेसिस को कवर करना होता है। अगर आप लोनावला घूमने का प्लान बना रहे हैं और किसी 3 अच्छी जगह के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको अपने ट्रिप के दौरान जरूर जाना चाहिए, वरना आपका ट्रिप अधूरा रह जाएगा। 

राजमाची पॉइंट

Lonavala short trip attractions

राजमाची पॉइंट से आप लोनावला और उसके आसपास की हरी-भरी पहाड़ियों और घाटियों का सुंदर नजारा देख सकते हैं। अगर आप लोनावला जा रहे हैं, तो आपको इस जगह को बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए, वरना आपको पछतावा होगा। यह यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट है। यह वीकेंड पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

बारिश के मौसम में तो यह जन्नत की तरह नजर आता है। यहां आप घूमने के लिए साथ-साथ यहां ट्रैकिंग का अनुभव भी ले सकते हैं। ट्रैकिंग और हाइकिंग के शौकीन लोग आसपास के शहरों से यहां आते हैं। राजमाची पॉइंट के पास ही शिवाजी किला भी है, इस भी देखना न भूलें। किले की दीवारों से आसपास के क्षेत्रों का भव्य नजारा लोगों को यहां आने के लिए मजबूर करता है। 

इसे भी पढ़ें- दोस्तों के साथ इस तरह प्लान करें मुंबई से ट्रिप, मात्र 10 हजार रुपये आएगा खर्च

भुशी डैम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by lonavala heaven - लोणावळा स्वर्ग ⛈️🍁🌫 (@lonavala_is_heaven)

अगर लोनावला गए और भुशी डैम नहीं देखा, तो आपको वाकई अफसोस होने वाला है। छोटा ट्रिप प्लान करने वाले लोगों को यहां आने का प्लान भी जरूर बनाना चाहिए। डैम के आसपास एक सुंदर वॉटरफॉल भी है, जो मानसून के मौसम में और भी आकर्षक हो जाता है। इसे देखने के लिए ही पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। भुशी डैम लोनावला के शहर से सटे हुए होने के कारण पहुंचने में बहुत आसान है। भुशी डैम के आसपास कई हाइकिंग ट्रेल्स हैं, जो ट्रैकिंग के शौक़ीन लोगों के लिए अच्छा अनुभव होगा। हालांकि, ध्यान रखें कि बारिश के मौसम में ट्रैकिंग करने से बचना चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- मुंबई और पुणे से बना रहे हैं कहीं घूमने का प्लान, तो IRCTC के इन पैकेज के जरिए जाएं

 

लोहागढ़ का किला

image

अब लोनावला गए हैं, तो इस किले को देखकर भी जरूर आए। एक छोटे ट्रिप में आपको इन सभी जगहों पर घूमने जरूर जाना चाहिए। इन जगहों पर जाने के बाद आपको आपकी ट्रिप पूरी तरह से पूर्ण लगेगी। क्योंकि यह तीनों जगहें लोनावला की सबसे फेमस जगहों में से एक है। यहां आपको पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। लोहागढ़ किला एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है, जो आपको लोनावला और उसके आसपास के क्षेत्रों का सुंदर नजारा दिखाती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।