दिल्ली से महज 13 हजार में केदारनाथ यात्रा पूरा कर सकते हैं कपल्स, आप भी ऐसे बनाएं प्लान

Kedarnath Yatra: भगवान केदारनाथ मंदिर के दर्शन का सपना हर कोई देखता है, लेकिन कई लोग बजट के चलते यात्रा पर नहीं जाते हैं। मेरी तरह आप भी दिल्ली से पार्टनर के साथ महज 13 हजार में केदारनाथ यात्रा पूरा कर सकते हैं। ऐसे बनाएं शानदार ट्रिप।
image

Kedarnath Yatra Budget Trip: केदारनाथ मंदिर का कपाट खुले हुए करीब 1 महीने से अधिक हो गया है। कपाट भले ही एक महीना पहले खुला हो, लेकिन आज भी केदारनाथ दर्शन को लेकर भक्तों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

खबरों के मुताबिक हर रोज हजारों भक्त केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो बाबा के दर्शन करने तो जाना चाहते हैं, पर बजट की वजह से यात्रा पर नहीं जाते हैं।

भक्तों को लगता है कि यात्रा के लिए 4-5 दिनों का समय चाहिए और इन 4-5 दिनों में ट्रैवलिंग से लेकर स्टे करने और खाने-पीने में बहुत अधिक खर्च हो सकता है। अगर आप भी मेरी तरह दिल्ली से ट्रिप प्लान करते हैं, तो अपने पार्टनर के साथ मात्र 13 हजार में केदारनाथ यात्रा पूरा कर सकते हैं।

दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचने में खर्च

how to plan kedarnath yatra under 13000 budget from delhi

केदारनाथ मंदिर पहुंचने के लिए सबसे पहले दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचना होगा। दिल्ली से ऋषिकेश उत्तराखंड रोडवेज बस का प्रति व्यक्ति किराया 420 रुपया होता है। यानी दो लोग 840 में दिल्ली से ऋषिकेश पहुंच जाएंगे।

  • नोट: अगर आप उत्तराखंड रोडवेज बस न लेकर प्राइवेट या वॉल्वो बस लेते हैं, तो किराया अधिक हो सकता है, जिसके चलते आपका बजट भी ऊपर-नीचे हो सकता है।
  • नोट: दिल्ली से ऋषिकेश जाने के लिए आप रात में करीब 9-10 बजे की बस पकड़ सकते हैं ताकि सुबह-सुबह आगे के लिए बस पकड़ सकें।

इसे भी पढ़ें:पंच केदार में शामिल कल्पेश्वर मंदिर कैसे पहुंचें और आसपास घूमने की बेहतरीन जगहें

ऋषिकेश के सोनप्रयाग पहुंचने में खर्च

ऋषिकेश के सोनप्रयाग पहुंचने में अधिक खर्च नहीं लगता है, अगर आप उत्तराखंड रोडवेज पकड़ते हैं तो। ऋषिकेश के सोनप्रयाग (सीतापुर बस स्टैंड) प्रति व्यक्ति का किराया 630 रुपया होता है। यानी दो लोग 1260 रुपये में सोनप्रयाग पहुंच जाएंगे। आपऋषिकेश से सुबह-सुबह बस कपड़े ताकि शाम तक सोनप्रयाग पहुंच जाए।

सीतापुर बस स्टैंड उतरने के बाद करीब 10 मिनट पैदल चलने के बाद गौरीकुंड के लिए जीप लेकर गौरीकुंड पहुंचना होगा जिसका प्रति व्यक्ति किराया 50 रुपया होता है।

  • नोट: इस तरह आप 840+1260+100= 2,200 रुपये में दिल्ली से गौरीकुंड पहुंच जाएंगे।
  • नोट: दिल्ली से सोनप्रयाग और सोनप्रयाग से गौरीकुंड पहुंचते-पहुंचते रात हो जाएगी इसलिए आप गौरीकुंड में भी रात को स्टे कर सकते हैं। गौरीकुंड में दो लोगों के लिए 1500-2000 रुपये अच्छे कमरे मिल जाते हैं।

गौरीकुंड से केदारनाथ ट्रेकिंग खर्च

how much kedarnath trip cost from delhi

अगर आप गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल जाते हैं, तो सिर्फ खाने-पीने में ही खर्च लगेगा। खाने-पीने में करीब 1000 रुपये का खर्च आएगा। अगर आप सुबह-सुबह ट्रेकिंग शुरू करते हैं, तो शाम तक केदारनाथ मंदिर पहुंच जाएंगे।

  • नोट: शाम को पहुंचते ही केदारनाथ मंदिर के आसपास रात को स्टे करने के लिए टेंट बुक कर सकते हैं। टेंट का किराया 800-1000 रुपये के बीच में होता है। मैंने 800 रुपये में बुक किया था। केदारनाथ में रात का खाना करीब 300 रुपये में हो जाएगा।
  • नोट: रात को टेंट में स्टे करने के बाद सुबह-सुबह भगवान केदारनाथ के दर्शन कर लीजिए और वापसी के लिए निकल जाए।

इसे भी पढ़ें:केदारनाथ ट्रेक क्यों इतना खास है? खासियत जान आप भी यात्रा पर जाना चाहेंगी

केदारनाथ से दिल्ली वापसी का खर्च

भगवान केदारनाथ के दर्शन के गौरीकुंड उतरते-उतरते शाम हो जाती है। इसलिए आप गौरीकुंड या सीतापुर बस स्टैंड के आसपास कमरे बुक कर सकते हैं। मैंने सीतापुर बस स्टैंड के पास 1500 रुपये में रूम बुक किया था।
अगले दिन सीतापुर बस स्टैंड से उत्तराखंड रोडवेज बस लेकर हरिद्वार पहुंच जाए। सीतापुर से हरिद्वार का किराया प्रति व्यक्ति 550 रुपये होता है। इसके बाद हरिद्वार से दिल्ली बस का किराया 386 रुपये के आसपास होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@personal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP