herzindagi
best places to visit around kedarnath temple

केदारनाथ मंदिर के आसपास मौजूद है कई बेहतरीन जगह, आप भी पहुंचें

Tourist Places Near Kedarnath Temple: अगर आप भी केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं तो मंदिर के आसपास मौजूद इन अद्भुत जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-05-04, 11:15 IST

Places To Visit Near Kedarnath Temple: केदारनाथ की यात्रा भारत की सबसे पवित्र धार्मिक यात्रा में से एक है। केदारनाथ मंदिर का दर्शन करने के लिए हर साल लाखों भक्त जाते हैं। कई लोग मंदिर दर्शन के साथ घूमने-फिरने भी पहुंचते हैं।

सैलानी जब केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो सिर्फ मंदिर दर्शन करके वापस आ जाते हैं, लेकिन मंदिर के आसपास ऐसी कई अद्भुत जगहें मौजूद हैं जहां घूमने के बाद एक अलग भी आनंद मिलता है।

इस आर्टिकल में हम आपको केदारनाथ के आसपास में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाने के बाद आपका सफर और भी रोमांचक हो जाएगा। आइए जानते हैं।

वासुकी ताल (Vasuki Tal)

Vasuki Tal

केदारनाथ के आसपास में मौजूद किसी बेहतरीन जगह की बात होती है तो सबसे पहले वासुकी ताल की बात होती है। इस खूबसूरत ताल का हिन्दू पौराणिक कथा भी काफी फेमस है।

ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु ने रक्षा बंधन के असवर पर इसी झील में स्नान किया था। इसलिए इस झील को वासुकी के नाम से जाना जाता है। हिमालय पर्वत के बीच में मौजूद यह झील अद्भुत नजारा प्रस्तुत करती है। आपको बता दें कि यह केदारनाथ मंदिर से लगभग 8 किमी की दूरी पर है और यहां ट्रैकिंग करके आसानी से पहुंचा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:Shangri La Valley: भारत की सबसे रहस्यमयी जगह, जहां से वापस आना है नामुमकिन

भैरव नाथ मंदिर (Bhairavnath Temple)

Bhairavnath Temple

केदारनाथ मंदिर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मौजूद भैरव नाथ मंदिर भी एक पवित्र और फेमस जगह है। केदारनाथ मंदिर के बाद भैरवनाथ मंदिर केदारनाथ में सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है।

पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते यह सैलानियों के बीच भी काफी फेमस है। इस पवित्र मंदिर तक ट्रैकिंग करके आसानी से पहुंच सकते हैं। ट्रैकिंग के दौरान एक से एक अद्भुत दृश्यों को देख सकते हैं। ट्रैकिंग में फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

गौरीकुंड (Gaurikund)

Gaurikund

केदारनाथ के आसपास घूमने के लिए गौरीकुंड भी एक लोकप्रिय स्थान है। मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है गौरीकुंड आध्यात्मिकता और मोक्ष का प्रवेश द्वार माना जाता है।

गौरीकुंड को लेकर मत है कि देवी पार्वती ने भगवान शिव से विवाह करने के लिए वर्षों तक गौरीकुंड में ही कठोर तप किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह केदारनाथ मंदिर से लगभग 9 किमी की दूरी पर है। यहां ट्रैकिंग करते हुए आसानी से पहुंच सकते हैं। ट्रैकिंग के दौरान खूबसूरत नजारों से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:कर्णप्रयाग में अद्भुत जगहों का पूरा गुलदस्ता है मौजूद, एक बार जरूर करें भ्रमण

चंद्रशिला गांव (Chandrashila Village)

Chandrashila Village

समुद्र तल से लगभग 4 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद चंद्रशिला गांव केदारनाथ के आसपास घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। हसीन पहाड़ों, देवदार के पेड़ और सुहावने मौसम इस जगह की खूबसूरती के चार चांद लगाने का काम करते हैं।

चंद्रशिला गांव खूबसूरती के साथ-साथ ट्रैकिंग के लिए भी काफी फेमस है। चंद्रशिला और चोपता के बीच लगभग 4.5 किमी का ट्रैक है। ट्रैकिंग के दौरान हिमालय श्रृंखला और नंदा देवी, त्रिशूल, केदार चोटी और चौखंबा चोटियों का हजार देख सकते हैं।

केदारनाथ के आसपास घूमने की अन्य जगहें

इन चार जगहों के अलावा केदारनाथ के आसपास ऐसी कई जगहें मौजूद हैं जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे-आदि गुरु शंकराचार्य समाधि, त्रियुगीनारायण मंदिर, चोराबाड़ी झील और रुद्रनाथ मंदिर जैसी जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।