जम्मू-कश्मीर का रामबन एक सुंदर, शांत और कम भीड़भाड़ वाला जिला है। यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने जाते हैं। लेकिन हाल ही में रामबन में बादल फटने की खबर से लोग घबरा गए हैं। क्योंकि, पहाड़ों से भारी मलबे के साथ आई बाढ़ ने रामबन में तबाही मचा दी है। प्रशासन की टीमें लगातार राहत बचाव कार्य में जुटी है। अभी भी कई पर्यटकों के फंसे होने की बात हो रही है। इस बीच लोग कश्मीर घूमने जाने से बच रहे हैं। अप्रैल-मई में जम्मू-कश्मीर का हरा-भरा नजारा देखने के इच्छुक लोग, रामबन की तबाही को लेकर चिंता में है। अगर आप भी कश्मीर घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन रामबन की तबाही को देखकर घबरा गए हैं, तो परेशान न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जम्मू कश्मीर के मौसम और यहां घूमने से जुड़ी सही जानकारी विस्तार से बताएंगे।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 से 26 अप्रैल तक दोबारा बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में अगर आप इन दिनों में यात्रा का प्लान बनाना है, तो पहले ही सोच लें। क्योंकि, बारिश में आप घूम नहीं सकते। ऐसे में लोगों को अपना पूरा समय होटल में ही बिताना पड़ जाता है। रामबन में भूस्खलन से मची तबाही और बादल फटने से हुए नुकसान को लेकर लोग परेशान हो गए हैं। इसलिए, अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मौसम का अपडेट लेकर चलें।
इसे भी पढे़ं- 19 अप्रैल से शुरू नहीं होगी कटरा से श्रीनगर के लिए नई वंदे भारत ट्रेन, जानें क्यों
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-आगरा वालों के लिए खुशखबरी, जल्द ही इन रूट्स से शुरू हो सकती है नई वंदे भारत ट्रेन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।