IRCTC ने इन शहरों से शुरू किया बजट में वैष्णो देवी टूर पैकेज, जानें खर्च से लेकर सुविधाओं के बारे में

वैष्णो देवी के इन टूर पैकेज में बच्चों के लिए अलग से टिकट दी गई है। अगर 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे हैं, तो आपको टिकट लेनी होगी। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पैकेज से सफर करना फ्री है।
irctc vaishno devi tour packages from different location

उत्तर प्रदेश से वैष्णो देवी माता का सफर आसान बनाने के लिए IRCTC कुछ स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। यह पैकेज अलग-अलग हिस्सों से अलग तारीखों पर लाइव होने वाले हैं। इन पैकेज की बुकिंग आप पहले ही कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि पैकेज शुरू होने के बाद ही आप इससे सफर कर पाएंगी। भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर यह टूर पैकेज दिए गए हैं, इसलिए टिकट कैंसिल करने पर रिफंड की प्रक्रिया भी आसान है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश से कटरा वैष्णो देवी के टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

दिल्ली से शुरू हो रहा है टूर पैकेज

  • दिल्ली से 2 टूर पैकेज लाइव किया गया है। दोनों पैकेज 26 जुलाई से शुरू हो रहे हैं।
  • इसमें एक पैकेज में 1 रात और 2 दिन सफर कर पाएंगी आप।
  • दूसरे पैकेज में आपको 3 रात और 4 दिनों का ट्रिप प्लान मिलेगा।
  • पैकेज शुरू होने के बाद आप वीकली इससे सफर कर पाएंगी।
  • दोनों पैकेज में आपको ट्रेन से सफर करवाया जाएगा।
  • पैकेज प्राइस- 2 लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 10005 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ सफर करने पर पैकेज फीस 8420 रुपये है।
irctc vaishno devi tour packages from different location1

उत्तर प्रदेश से शुरू हो रहा है टूर पैकेज

  • वैष्णो देवी के लिए एक पैकेज वाराणसी, जौनपुर जंक्शन और मुरादाबाद से भी शुरू हो रहा है।
  • इसमें आप 4 रात और 5 दिन सफर कर पाएंगी आप।
  • पैकेज से सफर आप 31 जुलाई से कर पाएंगी। पैकेज शुरू होने के बाद आप हर हफ्ते गुरुवार के टिकट बुक कर सकती हैं।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से सफर करवाया जाएगा।
  • पैकेज प्राइस- 2 लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस ब्रेकफास्ट के साथ 9905 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ सफर करने पर पैकेज फीस 8635 रुपये है।
  • अगर आप डिनक वाला पैकेज बुक करती हैं, तो आपको अलग से फीस देनी होगी।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
irctc vaishno devi tour packages from different location2

पठानकोट से वैष्णो देवी टूर पैकेज

  • इस पैकेज से आप पठानकोट से हर दिन कर सकती हैं।
  • पैकेज में कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज में आपको माता के दर्शन के साथ-साथ अमृतसर, धर्मशाला और कांगड़ा भी घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • पैकेज में 2 लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति फीस 27255 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 21455 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
irctc vaishno devi tour packages from different location3

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official websit

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP