राजस्थान घूमने के लिए सर्दी सबसे अच्छा मौसम है। ठंड के दौरान घूमने का अलग ही आनंद आता है। इसलिए यदि आप दिसंबर में घूमने के लिए किसी खास जगह की तलाश में हैं, तो राजस्थान एक बेहतरीन विकल्प है।
राजस्थान में हर जगह की अपनी अलग खूबसूरती और खासियत है। रोमांच से लेकर भव्य महलों तक, आप कई प्रकार के स्वादों और खरीदारी का आनंद ले सकते हैं।
इसके लिए आईआरसीटीसी यानी भारतीय रेलवे ने कुछ खास पैकेज लॉन्च किए हैं। ये पैकेज आपके बजट में हैं। भारतीय रेलवे में इस साल के लिए रॉयल राजस्थान एक्स भोपाल टूर पैकेज लॉन्च किया गया है। यह पैकेज आपको फ़तेहपुर सीकरी, जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर ले जाता है।
पैकेज का नाम- इस पैकेज का नाम Royal Rajasthan Ex Bhopal टूर है। इस पैकेज आपको प्लेन के जरिए यात्रा करने का मौका मिलेगा।
कब से हो रही है पैकेज की शुरूआत?
यात्रा 6 दिसंबर 2023 से शुरू होगी। यह पैकेज 9 दिन और 8 दिन के लिए है। इसमें आपका यात्रा बीमा, टूर गाइड और जहां भी आप जाना चाहते हैं वहां के लिए बस की सुविधा भी मिलेगी।
इसके अलावा इसमें आपके नाश्ते और रात के खाने की भी सुविधा होगी। लंच की सुविधा इस पैकेज में शामिल नहीं है।(प्री-वेडिंग फोटोशूट लोकेशन)
इसेभी पढ़ें-Honeymoon Destinations: भारत में मात्र 30 हजार में ऐसे करें हनीमून ट्रिप प्लान, पत्नी को भी आ जाएगा पसंद
कहां घुमाया जाएगा?
इस पैकेज में आपको फतेहपुर सीकरी, जयपुर, बीकानेर, जयसलमेर, जोधपुर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा।(फोटोशूट के लिए जगहें)
इसे भी पढ़ें-ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये हिल स्टेशन्स
टिकट प्राइस
- अगर आप अकेले ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको 58 हजार 500 रुपये खर्च करने होंगे।
- एक साथ दो यात्रियों के ट्रैवल के लिए प्रति व्यक्ति 42 हजार 900 रुपये लगेंगे।
- एक साथ तीन यात्रियों के लिए 40 हजार 200 प्रति व्यक्ति खर्च आएगा।
इस पैकेज के सिवा आप एक और टूर प्लान से यात्रा कर सकते हैं। IRCTC द्वारा 13 दिसंबर से भी एक यात्रा का प्लान बनाया गया है। इससे आप उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू की यात्रा कर पाएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों