IRCTC Tour Package: एक साथ कई मंदिरों के दर्शन के लिए हो जाएं तैयार, IRCTC की तरफ से लाया गया है बेहद सस्ता पैकेज

भारतीय रेलवे की तरफ से हर साल कई तरह के टूर पैकेज लाए जाते हैं, इसमें यात्रियों की हर तरह की सुविधा का ध्यान IRCTC की तरफ से रखा जाता है।

irctc tour packages odisha

IRCTC Odisha Tour Package: आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन पिछले कुछ समय से यात्रियों की सुविधा के लिए तरह-तरह के टूर पैकेज लेकर आ रहा है। इस पैकेज के जरिए आप आसानी से कहीं भी ट्रैवल कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए इन पैकेज में आपको टिकट बुक करना होता है, जिसके बाद यात्रा की पूरी जिम्मेदारी उनकी ही होती है। खाने-पीने से लेकर रहना, घूमना और टूर गाइड जैसी सुविधा इस टूर पैकेज में शामिल होती है। अगर आप चाहें तो अपने हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं।

हाल ही में IRCTC की तरफ से ओडिशा का टूर पैकेज लाया गया है, जिसमें आप भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क और पुरी की सैर कर पाएंगे।

कहां से शुरू होगा टूर?

irctc

इस टूर पैकेज की शुरूआत दिल्ली से हो रही है। दिल्ली एयरपोर्ट से आपको भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट मिलेगी। इसमें पैकेज के जरिए आप विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के दर्शन कर पाएंगे।

  • कितने दिन की यात्रा - यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का रहेगा। जिसमें भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क घुमाया जाएगा।(मात्र 10 हजार में घूम आए Pelling)
  • पैकेज का नाम- Divine Puri Tour Package
  • कब से शुरू होगी यात्रा- 2 नवंबर 2023, 14 दिसंबर 2023, 25 जनवरी 2023, 17 फरवरी 2024, 15 मार्च 2024 के दिन आप ट्रैवल कर पाएंगे।
  • खाना- ब्रेकफास्ट और डिनर आपको इस पैकेज में दिया जाएगा।

ट्रैवल फीस

  • अगर आप अकेले ट्रैवल कर रहे हैं, तो आपको 40,900 रुपये देने होंगे।
  • दो व्यक्तियों के एक साथ ट्रैवल करने पर प्रति व्यक्ति 32,500 रुपये का टिकट लगेगा।
  • तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 31,000 रुपये खर्च करने होंगे। (ट्रेन में मिडिल बर्थ से जुड़े नियम)

मिलने वाली सुविधा

टूर पैकेज में यात्रियों को शहर में घूमने के लिए AC गाड़ियां, थ्री स्टार होटल में ठहरने के लिए कमरा और खाने का इंतजाम किया गया है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP