herzindagi
tirupati balaji tour packages

तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए ढूंढ रहे हैं सस्ता पैकेज, तो इस तरह प्लान करें ट्रिप

इन पैकेज के जरिए तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए जाना आपको सस्ता पड़ेगा। 20 हजार से भी कम में आप दर्शन करके वापस आ जाएंगे।   
Editorial
Updated:- 2024-02-21, 16:20 IST

अगर आप तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, तो भारतीय रेल द्वारा लाए गए पैकेज से दर्शन के लिए जा सकते हैं। इस पैकेज की सबसे खास बात यह है कि आपके घूमने-फिरने की सभी जिम्मेदारी भारतीय रेल रखता है। हर साल बड़ी संख्या में लोग बालाजी के दर्शन के लिए जाते हैं। इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेल द्वारा कई सारे टूर पैकेज लाए गए हैं। 

बेंगलुरु तिरुपति बालाजी पैकेज

Tirupati Balaji Tour Package

  • इस पैकेज की शुरुआत 27 फरवरी को बेंगलुरु से हो रही है। 
  • 1 रात और 2 दिनों का यह टूर पैकेज है, जो बस के जरिए पूरा होगा। (बुर्जुग माता-पिता को करवाएं साईं बाबा के दर्शन)
  • 27 फरवरी के बाद आप हर दिन इस बस से यात्रा कर सकते हैं। 
  • बेंगलुरु शहर से सुबह 9 बजे AC बस दर्शन के लिए चलेगी। 
  • ट्रैवल फीस 1,930 रुपये हैं। 

इसे भी पढ़ें- इस पर्वत की चोटी पर अकेले बैठे हैं गणपति बप्पा, दर्शन के लिए जाना नहीं है आसान

तिरुपति देवस्थानम पैकेज

Tirupati  Tour Package

  • इस पैकेज की शुरुआत 2 मार्च से होने जा रही है। 
  • दिल्ली से आप तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए फ्लाइट ले पाएंगे। 
  • 1 रात और 2 दिनों का यह टूर पैकेज है। (इन जगहों पर फ्री में ठहरकर आप भी घूमने का लुत्फ उठाएं)
  • अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आपको 21,913 रुपये फीस देनी होगी। 
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति चार्ज 20,270 रुपये हैं। 
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 19,440 रुपये देने होंगे। 

इसे भी पढ़ें- करीब 400 साल पुराने इस मंदिर का क्या है रहस्य? यहां हर मुराद होती है पूरी

तिरुपति बालाजी दर्शन  मुंबई टूर पैकेज 

tirumalaTirupati Balaji Tour Package

  • 29 फरवरी से इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होने जा रही है। 
  • कल्याण, लोकमान्य तिलक, मुंबई, पुणे, सोलापुर और ठाणे से इस पैकेज के लिए आप ट्रेन ले सकते हैं। 
  • 3 रात और 4 दिनों का यह टूर पैकेज होगा। 
  • अगर आप स्लीपर कोच में यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस 9050 रुपये हैं। अगर आप अकेले AC कोच में सफर करते हैं, तो आपको 12100 रुपये देने होंगे। 
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर स्लीपर कोच के लिए पैकेज फीस 7390 रुपये है और AC कोच के लिए 10400 रुपये देने होंगे। 
  • पैकेज में होटल और खाने-पीने का खर्चा शामिल है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।