Places To Stay Free In uttarakhand In Hindi: उत्तराखंड देश का एक ऐसा राज्य है, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने पहुंचते रहते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश, अल्मोड़ा आदि के अलावा हरिद्वार जैसी जगहों पर तो सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में जब भी कोई घूमने का प्लान बनता है, तो यह हर सोचता है कि ठरहने के लिए सस्ता रूम मिल जाए, लेकिन कई हर एक कमरा 3-4 हजार रुपये से कम में नहीं मिलता है।
अगर आने वाले दिनों में आप भी उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उत्तराखंड के इन खूबसूरत शहरों में मौजूद आश्रम और धर्मशाला में फ्री में ठहरकर घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
ऋषिकेश उत्तराखंड का एक ऐसा शहर जिसे दुनिया भर में योग नगरी के नाम से जाना जाता है। इस शहर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
अगर आप आने वाले दिनों में ऋषिकेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आप परमार्थ निकेतन आश्रम में मुफ्त में ठहरकर शहर को और आसपास की जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। परमार्थ निकेतन के बारे में कहा जाता है कि यहां फ्री में ठरहने के लिए कुछ सामाजिक काम करने पड़ते हैं। जैसे- गार्डनिंग और साफ-सफाई आदि कार्यों में हिस्सा लेना पड़ता है।
इसे ही पढ़ें: भारत के इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में फ्री में ठहरकर आप भी घूम सकते हैं अच्छे से
यह विडियो भी देखें
उत्तराखंड में मौजूद चमोली जिला अपनी हसीन और मनमोहक खूबसूरती के लिए पूरे भारत में फेमस है। हसीन पहाड़, बड़े-बड़े देवदार के पेड़, खूबसूरत झील और झरने इस जिले की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
चमोली एक ऐसा जिला है, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। ऐसे में अगर आप चमोली जिले में फ्री में ठहरकर हसीन वादियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो गोविंद घाट गुरुद्वारा में ठहर सकते हैं। कहा जाता है कि यहां फ्री में खाने की भी सुविधा मिलती है। (उत्तराखंड में घूमने की बेहतरी जगहें)
हरिद्वार उत्तराखंड के उन शहरों में एक है, जहां काफी अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। हरिद्वार को देश भर में एक पवित्र नगरी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां कई लोग गंगा स्नान करने आते हैं।
हरिद्वार में मौजूद सप्त ऋषि आश्रम एक ऐसी जगह है, जहां आप फ्री में ठहरने और खाने की सुविधा का लुत्फ उठा सकते हैं। कहा जाता है कि इसके लिए आपको अपनी इच्छानुसार आश्रम में दान करना होता है और आश्रम के कार्यों में स्वयंसेवक के रूप में भी हाथ बंटाना होता है। ऐसे में अगर आप हरिद्वार जा रहे हैं, तो यहां आसानी से फ्री में ठहर सकते हैं।
इसे ही पढ़ें: Himachal Travel: हिमाचल की इन जगहों पर फ्री में ठहरकर आप भी घूमने का लुत्फ उठाएं
ऋषिकेश में स्थित गीता भवन आश्रम एक प्राचीन और फेमस आश्रम है। यह एक धार्मिक स्थल के रूप में ही गिना जाता है। यह गंगा नदी से कुछ ही दूरी पर मौजूद है। इस आश्रम के बारे बारे में बोला जाता है कि जो व्यक्ति या सैलानी आध्यात्मिक से जुड़ा हुआ है तो वो यहां आसानी से रूक सकता है। (ऋषिकेश में घूमने की बेहतरी जगहें)
गीता भवन आश्रम में सिर्फ फ्री में म ठहरने की ही नहीं, बल्कि फ्री में खाने-पीने की भी सुविधा मिलती है। कह जाता है कि इस आश्रम में समय-समय पर योग भी होता है, जिससे में सैलानी भाग ले सकते हैं। आपको बता दें कि यह यह स्वर्गाश्रम रोड पर मौजूद है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:hz,tripadvisor
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।