Famous Ganesh Temple In Hindi: गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार बहुत जल्द आने वाला है। गणेश चतुर्थी का त्यौहार देश भर में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। खासकर देश के महाराष्ट्र में इस त्यौहार को बड़े पैमाने पर मनाया जाता है।
गणेश चतुर्थी के खास मौके पर लाखों भक्त देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद गणेश मंदिर का दर्शन करने पहुंचते हैं। महाराष्ट्र में मौजूद सिद्धिविनायक मंदिर में सबसे अधिक भक्त पहुंचते हैं।
लेकिन क्या आपको मालूम है कि महाराष्ट्र में ही गणपतिपुले मंदिर है, जहां गणेश चतुर्थी के मौके पर लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको गणपतिपुले मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के साथ-साथ आसपास घूमने वाली कुछ शानदार जगहों के बारे में भी बताने जा रहे हैं।
गणपतिपुले मंदिर महाराष्ट्र में किसी और जगह नहीं, बल्कि रत्नागिरी जिले में मौजूद है। जिस जगह यह मंदिर स्थापित है उस जगह नाम गणपतिपुले है, इसलिए इस मंदिर को भी गणपतिपुले मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह पवित्र और फेमस मंदिर समुद्र तट के किनारे स्थित है, इसलिए दर्शन करने के साथ-साथ कई लोग समुद्री तट का लुत्फ उठाने भी पहुंचते हैं।
गणपतिपुले मंदिर का इतिहास काफी दिलचस्प है। मान्यता के अनुसार इस मंदिर का इतिहास करीब 400 साल प्राचीन है। इस मंदिर का निर्माण किसने किया था इसके बारे में कई लोगों के विचार अलग-अलग है। हालांकि कई लोगों का मानना है कि इस पवित्र मंदिर का निर्माण ऋषि अगस्त्य ने किया था।
इसे भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: सिद्धिविनायक की तरह जयपुर का यह गणेश मंदिर भी है विश्व प्रसिद्ध, सभी मुरादें होती हैं पूरी
यह विडियो भी देखें
गणपतिपुले मंदिर की पौराणिक कथा बेहद ही रोचक है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि भगवान गणेश यहां खुद प्रकट हुए थे और बाद में ऋषि अगस्त्य पूजा-पाठ करने लगे। (महाराष्ट्र की यह जगह जन्नत से कम नहीं)
एक अन्य लोक कथा के अनुसार इस मंदिर में स्थापित मूर्ति को स्वयंभू का ख़िताब दिया जाता है। मंदिर के गर्भगृह में गणेश जी मूर्ति सफेद रेत से बनी हुई है और हर साल लाखों भक्तों को आकर्षित करती है।
समुद्र तट के किनारे होने के चलते गणपतिपुले में हर रोज हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। खासकर गणेश चतुर्थी के खास मौके पर हर दिन हजारों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपतिपुले मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। रात के समय मंदिर और आसपास के इलाकों में लाइट्स जलती हैं तो मंदिर जगमगा उठता है।
गणपतिपुले मंदिर का दर्शन करने जा रहे हैं, तो आपको मंदिर दर्शन का समय जरूर मालूम होना चाहिए। गणपतिपुले मंदिर सुबह 5 बजे खुल जाता है और रात को 9 बजे बंद हो जाता है। गणपतिपुले मंदिर में सुबह 6 बजे आज शाम 7 बजे आरती होती है। (मुंबई के आसपास में घूमने की जगहें)
गणपतिपुले मंदिर के आसपास ऐसी कई हसीन और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप महाराष्ट्र की अन्य जगहों को भूल जाएंगे। मंदिर के आसपास मौजूद इन हसीन जगहों को एक्सप्लोर करने हर रोज हजारों लोग पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की इस जगह पूजे जाते हैं बिना सिर वाले गणपति, हर मुराद होती है पूरी
गणपतिपुले मंदिर पहुंचना बहुत ही आसान है। आप देश के किसी भी हिस्से से गणपतिपुले मंदिर पहुंच सकते हैं। सबसे पास में रत्नागिरी हवाई अड्डा है। हवाई अड्डा से बस, टैक्सी या कैब लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।
इसके अलावा सबसे पास में रत्नागिरी रेलवे स्टेशन है। देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन लेकर रत्नागिरी रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। रेलवे स्टेशन बस, टैक्सी या कैब लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shutterstocks,ganpatipule.co.in)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।