irctc new ticket booking time change for aadhaar verified users know full details here

IRCTC ने बदला बुकिंग टाइम, आधार वेरिफाइड यूजर्स जान लें ऑनलाइन और ऑफलाइन रिजर्वेशन का समय

लंबी दूरी का सफर करती हैं, तो आपको टिकट बुकिंग से जुड़े अपडेट का पता होना चाहिए। ई बार लोग यह भी नहीं जानते कि ट्रेन का टिकट कितने दिन पहले बुक किया जाता है, यही कारण है कि उन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाती।
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 13:35 IST

भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप ट्रेन से सफर करती हैं, तो आपको टिकट बुकिंग के सही समय का पता होना चाहिए। टाइमिंग के बिना आप कन्फर्म टिकट पाने में पीछे रह जाएंगी। चार्ट कब बनता है और किस समय टिकट बुक करना ज्यादा फायदेमंद रहता है, इसके बारे में अगर सही डीटेल जानेंगी, तो कन्फर्म सीट मिलने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है। ध्यान रखें कि भारतीय रेलवे हर दिन लाखों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता है, इसलिए टिकट कन्फर्म होने का इंतजार भी हजारों लाखों लोग करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा टिकट बुकिंग के समय में किए गए बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

किसे होगा फायदा?

रेलवे द्वारा आया नया बदलाव 29 दिसंबर से लागू हो गया है। यह बदलाव आधार से लिंक वाले यूजर्स के लिए है। इससे टिकट बुकिंग का फायदा केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जो आधार वेरीफाई होंगी। दलालों की मनमानी पर रोक लगेगी और आम लोग टिकट बुक कर पाएंगे।

irctc new ticket booking time change for aadhaar verified users know full details heres

ARP से मिलेगा टिकट

एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के खुलने के बाद केवल उसी यात्री को टिकट मिलेगा, जिसने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करवाया है। पहले यह नियम केवल कुछ समय के लिए बुकिंग के लिए लागू होता था, लेकिन अब इसके समय में बदलाव किया गया है।

इसे भी पढ़ें- Tatkal Ticket Booking Rule: रेलवे स्टेशन से बुकिंग करने वाले ध्यान दें, बिना OTP के अब तत्काल टिकट नहीं मिलेगी, अपने साथ मोबाइल लेकर जाना जरूरी

ARP का क्या अर्थ है?

ARP एक समय सीमा है, जिसमें यात्रियों को टिकट बुक करने का मौका मिलता है। पहले यात्रियों को 120 दिनों पहले टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब यात्री सफर से 60 दिन पहले ही टिकट बुक कर पाते हैं। इसके अलावा सामान्य टिकट बुकिंग के दौरान 15 मिनटों में आधार वेरीफाई करना जरूरी होता था, लेकिन इसके समय में अब बदलाव किया है।

irctc new ticket booking time change for aadhaar verified users know full details heresd

29 दिसंबर 2025 के बाद अब यात्री सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बुकिंग कर पाएंगे। ध्यान रखें कि आधार-प्रमाणित IRCTC अकाउंट वाले यूजर्स ही टिकट बुक कर सकते हैं।

  • रेलवे के ट्रेन चार्ट बनने का समय- सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तक बन जाएगा, जिससे टिकट कन्फर्म हुई है या नहीं इसके बारे में भी पता चल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में Electric Kettle या हीटर यूज करने पर कितना लगता है जुर्माना, Viral Video देखने के बाद एक्शन में आया रेलवे विभाग 

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।