
रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म इस शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और यह इस साल की मच अवेटेड फिल्मों से से एक है। फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी दोनों को लेकर ऑडियंस में खूब बज है। फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के अलावा आर. माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के गाने और ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट क्या कहती है, फिल्म को कितनी ओपनिंग मिल सकती है, चलिए आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को अच्छी ओपनिंग मिलने की पूरी उम्मीद है। फिल्म PVR-INOX के मल्टीपलेक्स, सिनेपोलिस और कई सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में रिलीज होने वाली है और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार दोपहर तक फिल्म के लगभग 10 हजार टिकट बिक चुके हैं। एडवांस बुकिंग ओपन होने के शुरू होते ही पहले 24 घंटों में इसके 9 हजार से ज्यादा टिकट बिक गए थे। फिल्म के लगभग 2000 से ज्यादा शोज की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इनसे ही फिल्म ने लगभग 2 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की रिलीज में अभी लगभग 4 दिन हैं। ऐसे में अभी एडवांस बुकिंग और बढ़ सकती है। फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिल सकती है और ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि इसे 10-12 करोड़ की ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन इसके रिव्यूज पर भी निर्भर करेगा। अगर रिव्यूज अच्छे मिलते हैं, तो बेशक ओपनिंग डे कलेक्शन और बढ़ सकता है।
View this post on Instagram
फिल्म 'धुरंधर' का रनटाइम 3 घंटे 32 मिनट का है, जो आजकल की फिल्मों से काफी ज्यादा है। इसकी गिनती बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों में की जा सकती है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और रजत बेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का ट्रेलर भी लगभग 4 मिनट से ज्यादा का था और इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर 57 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में कौन-सा एक्टर किसका किरदार निभा रहा है, यह अभी नहीं पता चला है लेकिन रणवीर के लुक के आधार पर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वो अशोक चक्र विजेता मेजर मोहित शर्मा का किरदार अदा कर रहे हैं।
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर जबरदस्त है और इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की पूरी उम्मीद है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।