herzindagi
what happen if i use electric kettle and heater in train

ट्रेन में Electric Kettle या हीटर यूज करने पर कितना लगता है जुर्माना, Viral Video देखने के बाद एक्शन में आया रेलवे विभाग

What Happens If I Use Electric Kettle in Train: ट्रेन में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल बिजली की अतिरिक्त खपत तो करती ही है, लेकिन इसके साथ ही यह खतरा भी है। एक यात्री की गलती, कई यात्रियों के लिए जान का खतरा बन सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 16:37 IST

पिछले दिनों ट्रेन में एक महिला द्वारा इलेक्ट्रिक केटल में चाय और मैगी बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। महिला की इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसका विरोध कर रहे थे। कुछ ही घंटों में यह वीडियो हर जगह छा गया और लोगों की प्रतिक्रियाएं, ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देखी जा रही थी। यह दृश्य कई लोगों को मनोरंजक लगा, लेकिन इससे भी ज्यादा लोगों ने इस पर नाराजगी जताई। लोगों का मानना है कि यह आदत न केवल गलत है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा भी हो सकती है। इस मामले पर रेलवे की तरफ से रिएक्शन सामने आया और रेलवे विभाग द्वारा महिला के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही गई है। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि क्या रेलवे द्वारा ट्रेन में इलेक्ट्रिक कैटल या इलेक्ट्रिक आइटम यूज करने पर कोई नियम नहीं बनाए गए हैं? आज के इस आर्टिकल में हम इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

ट्रेन में Electric Kettle या हीटर यूज कर सकते हैं?

सेंट्रल रेलवे ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में बताते हुए कहा कि, महिला के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है। ट्रेन के अंदर इलेक्ट्रिक कैटल का यूज करना वर्जित है। यह केवल असुरक्षित ही नहीं बल्कि, अवैध और दंडनीय अपराध भी है। ऐसी चीजें, ट्रेन में घटना का कारण बन सकती है, आग लग सकती है, या बिजली की आपूर्ति बाधित हो सकती है। इतना ही नहीं, ट्रेन का एसी और इलेक्ट्रॉनिक पोर्ट खराब हो सकता है। हम अन्य यात्रियों से भी आग्रह करते हैं कि अगर किसी भी यात्री को ऐसा करते हुए देखते हैं, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दें।

 

इसे भी पढे़ं- Electric Kettle हो सकता है खराब, यूज करते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जानें सेफ्टी टिप्स

क्या सजा है?

किसी भी ट्रेन के किसी भी कोच में इलेक्ट्रिक केतली या कोई भी हाई वॉल्ट वाले डिवाइस का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। आप मोबाइल फोन या लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं, लेकिन इसके अलावा आप और कुछ नहीं कर सकते। अगर किसी भी यात्री को उपकरण चलाते पकड़ा गया तो रेलवे एक्ट के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, उनपर सेक्शन 153 के तहत जुर्माने के साथ 6 महीने की सजा भी हो सकती है। अगर उनके द्वारा ऐसे इलेक्ट्रिक डिवाइस यूज करने पर आग लगना या बिजली बाधित होती है, या किसी को नुकसान होता है, तो सजा और बढ़ जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें- Electric Kettle खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? जानिए सर्दियों में कौन सा फीचर लगता है सबसे जरूरी

ध्यान रखें कि इलेक्ट्रिक केतली, इंडक्शन चूल्हा, हीटर, प्रेस या हाई वोल्टेज वाली चीजें आप ट्रेन में यूज नहीं कर सकती।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।