मार्च में मुंबई वालों के लिए लाइव हो गया है टूर पैकेज, घूमने का प्लान बना रहे लोग देख लें बजट

मुंबई से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज में आप पहले ही सुविधाएं और बजट के बारे में पढ़ लें। अगर आपको इससे ट्रिप करना अच्छा लगता है, तो ही टिकट बुक करें।
irctc march tour packages budget from mumbai 2025

मार्च में मुंबई के लोग घूमने का प्लान इसलिए बना रहे हैं क्योंकि इस समय शहर में गर्मी और उमस बढ़ने लगी है। ऐसे में जैसे-जैसे गर्मी का मौसम बढ़ता जाएगा, आस-पास के शहरों में भी तापमान बढ़ता जाएगा। इसलिए, कम बजट में कहीं घूमना और भी ज्यादा मुशक्लि हो जाएगा। इसलिए मार्च का महीना ही घूमने के लिए बेस्ट है। क्योंकि अभी न ज्यादा गर्मी है और न ज्यादा सर्दी। मुंबई में रहने वाले लोग नॉर्मल ट्रिप प्लान करने की बजाय टूर पैकेज से घूमने का प्लान बना सकते हैं। टूर पैकेज में कई बार डिस्काउंट और ग्रुप एक्टिविटी करने का भी मौका मिलता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मार्च में शुरू हुए टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

अहमदाबाद टूर पैकेज

1111

  • मुंबई वालों के लिए अहमदाबाद टूर पैकेज 12 मार्च से शुरू हो रहा है।
  • पैकेज शुरू होने के बाद आप हर बुधवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज की शुरुआत ट्रेन से हो रही है।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम KEVADIA & HERITAGE AHMEDABAD है। आप पैकेज का नाम सर्च करके भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 46845 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25680 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 20960 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 19545 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

तिरुपति / कोल्हापुर टूर पैकेज

irctc march tour packages budget from mumbai 20254

  • इस पैकेज की शुरुआत कल्याण/लोकमान्य तिलक /मुंबई/पुणे/सोलापुर/ठाणे से हो रही है।
  • पैकेज के लिए आप हर बुधवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज की शुरुआत ट्रेन से हो रही है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम TIRUPATI WITH KOLHAPUR MAHALAXMI है। आप पैकेज का नाम सर्च करके भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 19375 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15575 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15175 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 13875 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अहमदाबाद / वडोदरा टूर पैकेज

irctc march tour packages budget from mumbai

  • इस पैकेज की शुरुआत 14 मार्च से अंधेरी/बोरीवली/मुंबई सेंट्रल मेन/सूरत/वापी से हो रही है।
  • पैकेज के लिए आप हर शुक्रवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज की शुरुआत ट्रेन से हो रही है।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम KEVADIA WITH AHMEDABAD EX MUMBAI है। आप पैकेज का नाम सर्च करके भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 36600 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 20560 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 16920 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 15920 रुपये है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP