herzindagi
image

अरे वाह! अब IRCTC बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी ले आया है अच्छा पैकेज, बुकिंग का सही तरीका जान लें यहां

इन पैकेज में बच्चों और परिवारों के लिए ट्रेनों में साफ-सफाई, समय पर भोजन और ठहरने की सुविधा भी दी जा रही है। इसलिए सफर का आनंद लेने के लिए आपको केवल टिकट बुकिंग पर ध्यान देना है।
Editorial
Updated:- 2025-09-08, 17:26 IST

भारतीय रेलवे से परिवार और बच्चों के साथ सफर करना आसान हो गया है, क्योंकि लोग अब टूर पैकेज से अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यह पैकेज न केवल यात्रियों की जेब के अनुकूल हैं बल्कि बच्चों के लिए सुरक्षित और मनोरंजक है। इनकी खासियत यह है कि आप इसकी टिकट ऑनलाइन भी बुक भी कर सकती हैं और पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को यात्रा से पहली ही जान भी सकती हैं। रेलवे ने इन पैकेज में देश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों को शामिल किया है, ताकि बच्चे इतिहास, संस्कृति और प्रकृति को करीब से समझ सकें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों के लिए टूर पैकेज टिकट बुकिंग के कुछ आसान प्रोसेस बताएंगे।

बच्चों के लिए पैकेज टिकट कैसे बुक करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आप Tour Package के ऑप्शन का चुनाव करें।
  • इसके बाद आपको आपके सामने अलग-अलग लोकेशन के टूर पैकेज खुल जाएंगे।
  • आप कहां से टिकट बुक कर रही हैं और कहां घूमना चाहती हैं, उसके लिए आप टूर पैकेज देखकर पता लगा सकती हैं।
  • अब आपको साइड में Book Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपसे ट्रैवल की डेट का सिलेक्शन करना होगा, यानी आप किस दिन के लिए टिकट बुक कर रही हैं।
  • इसके बाद आप किस स्टेशन से सफर करेंगी और कौन सा पैकेज बुक करना चाह रही हैं, उसका चुनाव करें।
  • इसमें स्लीपर, एसी और 2ac कोच जैसे टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिलता है।

irctc

इसे भी पढ़ें- तत्काल और प्रीमियम तत्काल में क्या है अंतर? जानें किसमें टिकट मिलने की ज्यादा उम्मीद

  • इसके बाद आगे कनटिन्यू पर क्लिक करें।
  • अब यहां से आपको बच्चों की डिटेल्स भरनी होगी।
  • यह ऑप्शन आपको रूम सिलेक्शन में मिलेगा।
  • यहां पर आपको बच्चों के लिए बेड चाहिए या नहीं इसका भी ऑप्शन नजर आएगा।
  • इसके साथ-साथ एक्सट्रा बेड का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको एक रूप में अलग से गद्दे भी दिए जाएंगे।
  • आप अपने हिसाब से सिलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इस तरह बच्चों के साथ टूर पैकेज टिकट बुक हो गई है।
  • ध्यान रखें कि वेबसाइट पर मेन्यू सिलेक्ट करने का कोई ऑप्शन नहीं है।
  • खाने से जुड़ी सभी जानकारी पहले से ही तय होंगी। इसलिए, इसमें आपको ऑप्शन नहीं मिलने वाला।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

यह विडियो भी देखें

complete step by step full guide to get child ticket on irctc tour packages1

इसे भी पढ़ें-2AC और 1AC कोच का सफर भूल जाएंगी आप, इन खास ट्रेनों में एक बार सफर करके देख लो

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।