herzindagi
irctc karthigai deepam special tour packages budget date and all details

क्या है IRCTC का Karthigai Deepam Special टूर पैकेज? जिसमें होटल के साथ-साथ मिल रही है कई सुविधाएं

अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ दिसंबर में यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज में आपको बच्चों की पैकेज फीस के बारे में भी जान लेना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-11-22, 16:42 IST

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। पैकेज में यात्रियों को तरह-तरह की सुविधा मिलने वाली है। अगर आप किसी लंबे ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस टूर पैकेज से जा सकते हैं। इस पैकेज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको टिकट बुक करने से पहले ही सभी जानकारी मिल जाएगी। यात्रा में किस दिन आपको किस होटल में ठहरने को मिलेगा और हर दिन आपको कहां-कहां घुमाया जाएगा। इससे जुड़ी सभी जानकारी पहले ही तय कर दी गई है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कार्तिगाई दीपम विशेष टूर कार्यक्रम

irctc karthigai deepam special tour packages budget date and all details

  • इस टूर पैकेज में आपको प्रयागराज, वाराणसी और गया घूमने को मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत 9 दिसंबर से मंडपम, चेन्नई और त्रिची से हो रही है। इन 3 जगहों से आप ट्रेन ले पाएंगे।
  • यह टूर पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है।
  • पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम KARTHIGAI DEEPAM SPECIAL है।
  • आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज का नाम डालकर भी यात्रा की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

पैकेज फीस

पैकेज में शामिल सुविधाएं

irctc karthigai deepam special tour packages budget date and all detail

  • मंडपम से प्रयागराज और वाराणसी से मंडपम तक 3AC कोच में सफर करने का मौका मिलेगा।
  • वाराणसी में 3 रात्रि होटल मिलेगा।
  • प्रयागराज में 1 रात के लिए होटल और गया में 1 रात के लिए होटल मिलेगा।
  • 9 दिन नाश्ता, 9 दिन दोपहर का भोजन और 9 दिन रात का खाना भी मिलेगा।
  • एसी वाहन द्वारा शहर में घूम पाएंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- कोलकाता वालों को हनीमून ट्रिप पर जाने में नहीं होगी परेशानी, ये 3 टूर पैकेज से बनाएं घूमने का प्लान

पैकेज में शामिल नहीं होंगी ये सुविधाएं

irctc karthigai deepam special tour packages budget date and all

  • किसी भी टूरिस्ट प्लेस पर एंट्री फीस लगती है, तो अलग से पैसे देने होंगे।
  • मेनू में शामिल खाने के अलावा अलग ऑर्डर करते हैं, तो इसके लिए भी अलग से चार्ज लगे
  • टूर गाइड की सेवाएं नहीं मिलेंगी।।
  • आईआरसीटीसी किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे भूस्खलन, हड़ताल, कर्फ्यू, दुर्घटनाएं और चोटें, देरी से या रद्द उड़ानें आदि के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
  • पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है, आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।