20 हजार में खूबसूरत हिल स्टेशन टूर पैकेज, होटल-तीनों टाइम खान और घूमने के लिए गाड़ी भी मिलेगी

Dalhousie Amritsar Tour Package: इस टूर पैकेज की खासियत यह है कि हर जगह घूमने के लिए ड्राइवर और गाड़ी की सुविधा शामिल है। बारिश में कैब या रिक्शा बुक करने की परेशानी नहीं होगी, और होटल तक आने-जाने के लिए भी ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी।
irctc hill station tour packages under 20000 budget

गर्मियों में शहरों की तपती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग हिल स्टेशन की ओर रुख कर रहे हैं। पहाड़ों का हरा-भरा वातावरण, ठंडी हवाएं और बारिश का सुहाना मौसम हर किसी को सुकून देता है। हालांकि, बरसात में खुद ड्राइव करके पहाड़ी जगहों पर जाना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में लोग टूर पैकेज के जरिए यात्रा करना ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक मानते हैं। इसमें यात्रा के लिए गाड़ी, ठहरने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था ट्रैवल ऑपरेटर द्वारा की जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको IRCTC के ऐसे ही एक खास टूर पैकेज की जानकारी देंगे।

अमृतसर और डलहौजी टूर पैकेज (IRCTC Tour Packages India)

  • इस पैकेज में आपको 2 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
  • यह पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है, जिसकी शुरुआत पठानकोट से हो रही है।
  • पैकेज के लिए टिकट आप हर दिन बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको कैब से घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज का नाम DISCOVER DALHOUSIE WITH CITY OF GOLDEN TEMPLE AMRITSAR EX PATHANKOT है।
  • पैकेज का नाम गूगल पर सर्च करके भी आपके इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज कोड NCH 30 है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

पैकेज फीस

irctc hill station tour packages under 20000 budget1

  • पैकेज में अकेले यात्रा करने पर फीस ज्यादा है, लेकिन 2 लोगों के साथ यात्रा का प्लान बनाते हैं, तो 20 हजार के अंदर यात्रा कर पाएंगे।
  • अगर आप अकेले यात्रा का प्लान बनाती हैं, तो प्रति व्यक्ति 35620 रुपये आपको देने होंगे।
  • लेकिन अगर आप 2 लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 18430 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस और भी कम है। इसमें आपको केवल 14685 रुपये ही देने होंगे।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

irctc hill station tour packages under 20000 budgetSS

  • घूमने के लिए आपको एसी वाहन की सुविधा मिलेगी, जो होटल से लेकर हर जगह पर आपके साथ जाएगी।
  • ध्यान रखें पहाड़ियों में एसी काम नहीं करेगा।
  • होटल में आपको 4 दिन रहने का मौका मिलेगा।
  • नाश्ता और रात का खाना मिलेगा, लेकिन दोपहर के भोजन के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP