मई में अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अच्छे टूर पैकेज सर्च कर सकते हैं। भारतीय रेलवे की तरफ से भी मई में लोगों के लिए कई टूर पैकेज लाइव किए गए हैं। इन टूर पैकेज में आपको बजट वाले ट्रिप प्लान भी मिल जाएंगे। हालांकि, अगर आपने समय रहते इन टूर पैकेज को बुक नहीं किया, तो यह पैकेज वेबसाइट से हटा दिए जाएंगे। मई खत्म होने से पहले अगर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो एक बार इस खूबसूरत टूर पैकेज का बजट देख लें।
दार्जिलिंग, गंगटोक और कालिम्पोंग
- इस पैकेज के लिए अभी हर दिन टिकट बुक किया जा सकता है।
- पैकेज में आपको एक साथ 3 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज की शुरुआत बागडोगरा और न्यू जलपाईगुड़ी से हो रही है।
- पैकेज में आपको फ्लाइट और ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज का नाम NORTH EAST DELIGHT WITH STERLING RESORT है। आप नाम सर्च करके भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
पैकेज फीस
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 48,120 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 33,970 रुपये है।
- पैकेज में आपको कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और गंगटोक में होटल दिया जाएगा।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- पैकेज में आपको डबल-ट्रिपल शेयरिंग के साथ होटल में रात गुजारने का मौका मिलेगा।
- सभी जगहों पर घूमने के लिए आपको गाड़ी की सुविधा भी मिलेगी।
- नाश्ता और रात का खाना भी मिलेगा।
- यात्रियों को बीमा भी दिया जाएगा।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
इन टूर पैकेज के अलावा आप दार्जिलिंग के लिए WONDERS OF SIKKIM WITH ELGIN HOTELS टूर पैकेज भी बुक कर सकते हैं। इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से हो रही है। इसके बारे में आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही AMAZING NORTH EAST WITH SINCLAIRS नाम से भी टूर पैकेज लाइव किया गया है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc official website
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों