अप्रैल में 20 हजार से कम बजट में घूमने के लिए नहीं मिलेगा आपको इससे अच्छा पैकेज, होटल से लेकर कैब तक हर तरह की मिलती है सुविधा

IRCTC की वेबसाइट से टूर पैकेज बुक करते समय लंच और डिनर की सुविधाओं के बारे में अच्छे से पढ़ लें। दरअसल, कुछ टूर पैकेज में लंच की सुविधा नहीं मिलती, लेकिन पैकेज बजट ज्यादा होता है।
irctc april tour packages under 20000 budget
irctc april tour packages under 20000 budget

बजट में घूमने के लिए टूर पैकेज से यात्रा करना अच्छा होता है। क्योंकि, इसमें आपको पहले ही पूरी ट्रिप के खर्चे के बारे में पता चल जाता है। अगर आप अलग से ट्रिप प्लान करते हैं, तो आप अंदाजे में खर्चा लेकर चलते हैं। लेकिन टूर पैकेज में आपको पहले ही हर सुविधाओं और खर्चों के बारे में जानकारी मिल जाती है। पिछले कुछ सालों से भारतीय रेलवे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज की सुविधाएं भी लेकर आ रहा है। पहले लोगों को केवल निजी टूर पैकेज से ही यात्रा करने का मौका मिलता था, जिसकी वजह से उन्हें पैसे डूबने की चिंता रहती थी। लोगों को निजी टूर पैकेज पर जल्दी भरोसा नहीं होता है, इसलिए लोग सरकारी टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बनाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए गए टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

हैदराबाद से शुरू हो रहा टूर पैकेज

irctc april tour packages under 20000 budgetsds

  • इस पैकेज में आपको भोपाल, उज्जैन,ओंकारेश्वर और इंदौर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत 9 अप्रैल से हैदराबाद से हो जाएगी। इसके बाद हर बुधवार इससे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज का नाम MADHYA PRADESH JYOTIRLINGA DARSHAN है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • घूमने के लिए आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 16730 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14330 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

जयपुर से शुरू हो रहा टूर पैकेज

irctc april tour packages under 20000 budgetss

  • इस पैकेज में आपको जोधपुर, माउंट आबू, पुष्कर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज के लिए आप हर दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज की शुरुआत जयपुर से हो रही है।
  • पैकेज का नाम JAIPUR - PUSHKAR - MOUNT ABU - UDAIPUR - JODHPUR - JAIPUR है। पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • घूमने के लिए आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 19,775 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 18,440 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

चेन्नई से शुरू हो रहा टूर पैकेज

irctc april tour packages under 20000 budgets

  • इस पैकेज में आपको कुन्नूर और ऊटी घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत 10 अप्रैल से हो रही है।
  • पैकेज का नाम CHENNAI-OOTY-MUDUMALAI-CHENNAI है। पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • घूमने के लिए आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 12700 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9650 रुपये है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • IRCTC का टूर पैकेज भरोसे के लायक है या नहीं?

    इन पैकेज की सभी डिटेल्स पहले ही पता चल जाती है और आप आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं, इसलिए आप इसपर भरोसा कर सकते हैं।