पूरे साल कहीं यात्रा पर नहीं जाने वाले लोग अक्सर एक बार किसी लंबे ट्रिप पर जाने का प्लान बनाते हैं। उनका मानना है कि साल में बार-बार कहीं घूमने से बेहतर है कि एक ही बार लंबे ट्रिप पर चला जाए। ऐसे में कई लोग टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बनाते हैं, क्योकि इसमें उन्हें लंबे ट्रिप के लिए कोई प्लानिंग नहीं करनी पड़ती। सभी तैयारियां टूर पैकेज में शामिल होती है।
अगर आप भी किसी लंबे ट्रिप पर जाना चाहते हैं, जो 10 से 12 दिनों का हो, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ और यमुनोत्री टूर पैकेज
- इस पैकेज से आप 1 सितंबर के लिए यात्रा प्लान बना सकते हैं।
- पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है।
- यह 11 रात और 12 दिनों का टूर पैकेज है।
- इसमें पूरी यात्रा बस से होगी।
- पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 57000 रुपये है।
- अकेले यात्रा पर जाते हैं, तो 91550 रुपये देने होंगे।
- इस समय चार धाम यात्रा में भीड़ बहुत ज्यादा है, इसलिए आपको होटल मिलने में परेशानी होती है।
- लेकिन इस पैकेज में आपको हर तरह की सुविधा मिलेगी।
अहमदाबाद द्वारका राजकोट सोमनाथ और वडोदरा टूर पैकेज
- आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
- इस पैकेज की शुरुआत 17 जुलाई से हो रही है।
- यात्रा के लिए पैकेज आप हैदराबाद, कल्याण, पुणे, सिकंदराबाद और सोलापुर से कर सकते हैं।
- पैकेज में आप 7 रात और 8 दिनों तक घूम पाएंगे।
- पैकेज में ट्रेन और कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
- पैकेज फीस अगर आप स्लीपर कोच में दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 24760 रुपये है।
- AC कोच में सफर करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 27610 रुपये है।
कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम और तिरुपति टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 31 जुलाई से हो रही है।
- यह 11 रात और 12 दिनों का टूर पैकेज है।
- पैकेज में आपको ट्रेन और बस से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- स्लीपर कोच में दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 23300 रुपये है।
- 3AC कोच में सफर करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 39850 रुपये है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों