Exam Special Train: स्टूडेंट्स के लिए बड़ा तोहफा, इन रूट पर होगा एग्जाम स्पेशल ट्रेन का संचालन

परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद परीक्षार्थी ट्रेन टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन टिकट वेटिंग होने के बाद वह बिना टिकट के ही ट्रेन में यात्रा करने को मजबूर हो जाते हैं।
image

भारत में ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने के बाद भी सीट न मिलने की परेशानी अक्सर देखी जाती रही है। परीक्षा के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। अक्सर बच्चों के सेंटर दूर आते हैं, ऐसे में उन्हें एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा करना पड़ता है। कई छात्र परीक्षा देने में लेट न हो जाए, इसलिए पूरी-पूरी रात सेंटर के बाहर सड़क पर ही बिताने को मजबूर होते हैं। ट्रेनों में रेलवे, बैंक, UPSC, NEET, या JEE जैसी परीक्षा के दौरान ट्रेन में भीड़ बहुत ज्यादा हो जाती है। इसलिए अब छात्राओं की परेशानी कम करने के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला किया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन एग्जाम स्पेशल ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन

indian railways will start exam special train on march 2025 between ddu to ranchiq

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को परेशानी न हो, इसलिए दो परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से रांची के बीच चलाई जाएगी। रेलवे द्वारा इन ट्रेनों का पूरा रूट और स्टेशन की जानकारी भी लाइव कर दी गई है। ऐसे में अगर आप इन रूट्स से यात्रा करने वाले हैं, तो ट्रेन नंबर की जानकारी जरूर रखें। आपIRCTC की वेबसाइट से बुकिंगकर सकते हैं।

  • ट्रेन संख्या 03640 दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-इस रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन ट्रेन से आप 3 मार्च को यात्रा कर पाएंगे। शाम 4 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से यात्रा की शुरुआत होगी और रात 2:00 बजे रांची जंक्शन पहुंचेगी।ट्रेन से जुड़ी जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नही होगी।
  • ट्रेन संख्या 03639 रांची- पंडित दीनदयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 4 मार्च होगी। रांची से आप रात 9:30 बजे ट्रेन लेंगे और बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुर और गोमो के रास्ते सुबह 8:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP