अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में22 जनवरी को रामलला की स्थापना की जाएगी। इसकी तैयारियां भी जोरों-शोरों पर चल रही है। मंदिर के पूरे निर्माण के लिए उम्मीद जताई गई है कि साल 2025 तक यह पूरा हो जाएगा।
2025 तक मंदिर के तीनों तल का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। ऐसे में सभी जानते हैं कि मंदिर में रामलला की स्थापना होते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ेगा। इसलिए भारतीय रेलवे द्वारा इसकी खास व्यवस्था पहले से ही की जा रही है।
चलाई जा रही है विशेष ट्रेन
भारतीय रेलवे ने मंदिर के उद्घाटन के दौरान 100 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। ऐसा करने के मकसद बस यह है कि लोगों को अयोध्या पहुंचने में और भगवान के दर्शन करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस खास मौके पर देशभर से श्रद्धालु अयोध्या आएंगे। इसलिए प्रशासन ने अयोध्या की संचार व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने के लिए इन ट्रेनों की शुरूआत का आदेश दिया है।
मंदिर पहुंचने के लिए खास व्यवस्था
सबसे अच्छी बात यह है कि मंदिर के बिल्कुल पास ही रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इससे सिर्फ मंदिर दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों को यात्रा में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अयोध्या को हवाई और सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए कार्य जोरो-शोरो पर चल रहा है। इस रेलवे स्टेशन के लिए बजट और रूपरेखा पहले ही तय किया जा चुका था। इस रेलवे स्टेशन पर 6 प्लेटफार्म होंगे। साथ ही, गेट पर ही श्रीराम की मूर्ति भी लगाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- अयोध्या के ये डेस्टिनेशन्स हैं सबसे बड़ा आकर्षण, यहां जरूर घूमने आएं
रेलवे स्टेशन का डिजाइन
इस रेलवे स्टेशन में 2 लिफ्ट, 14 एस्केलेटर, क्लॉक रूम, डॉरमेट्री भी बनाएं जाएंगे। यहां सीनेट लाउंज भी बनाया जाएगा। साथ ही, रेलवे स्टेशन पर ही लोगों को पूजा के सामान की दुकान भी मिलेगी। (इन 5 ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन्स की करें सैर)
अयोध्या में घूमने की जगह
अगर आप अयोध्या घूमने आ रहे हैं, तो राम मंदिर देखने के साथ-साथ गुलाब बढ़ी, सीता की रसोई, तुलसी स्मारक, हनुमान गढ़ी जैसी कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- भगवान राम और सीता से जुड़ी 10 जगहों की यात्रा कराएगी ‘रामायण एक्सप्रेस’
अयोध्या कैसे पहुंचे?
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा 24 घंटे उपलब्ध हैं। आप बस ट्रेन और हवाई मार्ग के जरिए यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से ट्रेन के जरिए अयोध्या पहुंचने में आपको 12 से 15 घंटे का समय लगेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों