herzindagi
indian railway start  special trains for ayodhya

अयोध्या में राम मंदिर बनने पर यात्रियों को बड़ा फायदा, इतनी संख्या में चलाई जाएंगी विशेष ट्रेनें

भगवान राम के दर्शन के लिए लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा खास ख्याल रखा जा रहा है। 
Editorial
Updated:- 2023-12-13, 12:02 IST

अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में  22 जनवरी को रामलला की स्थापना की जाएगी। इसकी तैयारियां भी जोरों-शोरों पर चल रही है। मंदिर के पूरे निर्माण के लिए उम्मीद जताई गई है कि साल 2025 तक यह पूरा हो जाएगा।

2025 तक मंदिर के तीनों तल का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। ऐसे में सभी जानते हैं कि मंदिर में रामलला की स्थापना होते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ेगा। इसलिए भारतीय रेलवे द्वारा इसकी खास व्यवस्था पहले से ही की जा रही है। 

चलाई जा रही है विशेष ट्रेन

how to reach ayodhyaA

भारतीय रेलवे ने मंदिर के उद्घाटन के दौरान 100 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। ऐसा करने के मकसद बस यह है कि लोगों को अयोध्या पहुंचने में और भगवान के दर्शन करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस खास मौके पर देशभर से श्रद्धालु अयोध्या आएंगे। इसलिए  प्रशासन ने अयोध्या की संचार व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने के लिए इन ट्रेनों की शुरूआत का आदेश दिया है। 

मंदिर पहुंचने के लिए खास व्यवस्था

reach ayodhya

सबसे अच्छी बात यह है कि मंदिर के बिल्कुल पास ही रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इससे सिर्फ मंदिर दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों को यात्रा में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अयोध्या को हवाई और सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए कार्य जोरो-शोरो पर चल रहा है। इस रेलवे स्टेशन के लिए बजट और  रूपरेखा  पहले ही तय किया जा चुका था। इस रेलवे स्टेशन पर 6 प्लेटफार्म होंगे। साथ ही, गेट पर ही श्रीराम की मूर्ति भी लगाई जाएगी। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- अयोध्या के ये डेस्टिनेशन्स हैं सबसे बड़ा आकर्षण, यहां जरूर घूमने आएं

 

रेलवे स्टेशन का डिजाइन

इस रेलवे स्टेशन में 2 लिफ्ट, 14 एस्केलेटर, क्लॉक रूम, डॉरमेट्री भी बनाएं जाएंगे। यहां सीनेट लाउंज भी बनाया जाएगा। साथ ही, रेलवे स्टेशन पर ही लोगों को पूजा के सामान की दुकान भी मिलेगी। (इन 5 ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन्स की करें सैर)

अयोध्या में घूमने की जगह

अगर आप अयोध्या घूमने आ रहे हैं, तो राम मंदिर देखने के साथ-साथ गुलाब बढ़ी, सीता की रसोई, तुलसी स्मारक,  हनुमान गढ़ी जैसी कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- भगवान राम और सीता से जुड़ी 10 जगहों की यात्रा कराएगी ‘रामायण एक्‍सप्रेस’

अयोध्या कैसे पहुंचे?

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा 24 घंटे उपलब्ध हैं। आप बस ट्रेन और हवाई मार्ग के जरिए यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से ट्रेन के जरिए अयोध्या पहुंचने में आपको 12 से 15 घंटे का समय लगेगा। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।