IRCTC Ticket Booking Changes:भारतीय रेलवे से हर दिन सफर करने वाले लोगों को टिकट बुकिंग के इन नए अपडेट के बारे में पता होना चाहिए। पिछले 2 से 3 महीनों में रेलवे द्वारा टिकट बुकिंग और ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं पर बदलाव हुआ है। यह बदलाव यात्रियों की आरामदायक यात्रा और कन्फर्म सीटें मिलने में दिक्कत न हो, इसलिए किया गया है। इसके साथ ही इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि कई लोग बिना टिकट के ट्रेन में सफर करते हैं, जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाली हैं और आपको भी टिकट बुकिंग करनी है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा टिकट बुकिंग में क्या बदलाव हुआ है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
तत्काल टिकट बुकिंग में आधार जरूरी (Train Ticket Booking New Updates)
अब तत्काल टिकट बुकिंग करने वाले लोगों को अपना आधार कार्ड भी लगाना होगा। इससे टिकट बुकिंग में होने वाले फ्रॉड को रोका जा सकेगा। दरअसल, अक्सर तत्काल बुकिंग शुरू होते ही कई एजेंड और फ्रॉड कर्मचारी टिकट बुक कर लेते थे, जिससे जरूरतमंदों को टिकट नहीं मिल पाती थी।
हर कोच में 25% वेटिंग टिकट की सुविधा
अब किसी भी कोच में ज्यादा वेटिंग टिकट का ऑप्शन नहीं मिलेगा। पहले 200 से 250 तक भी सीटें ट्रेन टिकट के दौरान वेटिंग में दिखती थी। इतनी ज्यादा वेटिंग टिकट होने के बाद भी लोग इस उम्मीद से टिकट बुक कर लेते थे कि शायद कन्फर्म हो जाए। लेकिन अब रेलवे ने इस सुविधा को बदल दिया है। अब हर कोच में सीट के हिसाब से ही 25% वेटिंग टिकट का ऑप्शन मिलेगा। वेटिंग टिकट की सीमा केवल 25% तक निर्धारित कर दी गई है।
टिकट बुकिंग के समय में बदलाव
पहले लोगों को 120 दिन पहले टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिलता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। यह अवधि घटाकर 60 दिन कर दी गई है। इसलिए, अगर आप यात्रा का प्लान बना रही हैं, तो ट्रेन खुलने के 60 दिन पहले टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें-IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें? जानें आसान तरीका
एजेंट बुकिंग के समय में बदलाव
तत्काल टिकट यात्रा शुरू करने से एक दिन पहले बुक होती है। एक दिन पहले आप सुबह 10 बजे और नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11 बजे टिकट बुक कर पाते हैं। पहले इसी समय एजेंट भी टिकट बुक कर पाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। एजेंट बुकिंग शुरू होन के 30 मिनट तक कोई तत्काल बुकिंग नहीं कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-भारत के इस रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा-पासपोर्ट नहीं मिलती एंट्री, जानिए कारण
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों