herzindagi
how to know my train is cancelled or not

ट्रेन कैंसिल हुई है या नहीं इसकी जानकारी कैसे प्राप्त करें, जानें

लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेनें आरामदायक होती हैं। यात्री अपने सामान के साथ आसानी से सफर कर सकते हैं। लेकिन अगर क्या हो कि आप रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं और ट्रेन आए ही ना।  
Editorial
Updated:- 2024-08-22, 14:55 IST

भारत में ट्रेन से सफर करना यात्रियों के लिए सस्ता होने के साथ-साथ सुविधानजनक भी है। इसलिए हर दिन लाखों लोग इससे ट्रैवल करते हैं। भारत का रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक माना जाता है। यह खास कर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए फायदेमंद होता है।

ट्रेन से यात्रा करने पर सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें हर वर्ग के लोगों के लिए सुविधा मिलती है। जिसमें जनरल, स्लीपर, एसी, और लग्जरी जैसी क्लास शामिल है। लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा समस्या तब होती है, जब ट्रेन कैंसिल हो जाती है।

कई लोगों को ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी नहीं मिल पाती और लोग रेलवे स्टेशन भी पहुंच जाते हैं। कहीं आपके साथ भी ऐसा न हो जाए, इसलिए इसके बार में आप पहले ही ऑनलाइन पता कर लें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। 

कैसे चेक करें कि ट्रेन कैंसिल हुई या नहीं?

 train cancel

  • इसके लिए सबसे पहले आपको भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आप ट्रेन की स्थिति जानने के लिए आप ‘ट्रेन स्थिति’ या ‘ट्रेन कैंसिलेशन’ के ऑप्शन पर जाएं। 
  • यहां क्लिक करने पर आपको ट्रेन की उस समय की स्थिति और कैंसिलेशन की जानकारी मिल जाएगी। अगर ट्रेन कैंसिल हो गई होगी, तो यहां आपको कैंसिल लिखा हुआ नजर आएगा। 
  • आप घर से यात्रा के लिए निकलने से पहले ट्रेन की स्थित चेक कर लें। 
  • IRCTC की मोबाइल ऐप पर चेक करना एक सुविधाजनक तरीका है।
  • इसके अलावा ट्रेन कैंसिल का मैसेज भी आपके नंबर पर मिल जाएगा। 
  • ध्यान रखें कि आपके टिकट बुकिंग पर जो मोबाइल नंबर दर्ज होगा, उसी पर ट्रेन कैंसिल का मैसेज आता है। 
  • भारतीय रेल कभी-कभी ट्रेन की स्थिति के बारे में एसएमएस या ईमेल के माध्यम से जानकारी भेजता है। 

 इसे भी पढ़ें- IRCTC टूर पैकेज के जरिए घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लें क्या मिलती हैं सुविधाएं

ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड कैसे मिलता है

TDR train

अगर आपने टिकट कैंसिल नहीं की है और आपकी ट्रेन भारतीय रेल की तरफ से कैंसिल हुई है, तो आपको टिकट का रिफंड अप्लाई किए बिना ही मिल जाएगा। लेकिन अगर रिफंड नहीं मिलता है, तो आप रेलवे से संबंधित जानकारी या शिकायत के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर- 139 पर डायल कर सकते हैं। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी के नंबर 011-23344787 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें- रेलवे नियमों में हुआ बदलाव, ट्रेन टिकट बुक करने से पहले जान लें पूरी जानकारी

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।