herzindagi
full refund of train ticket for cancelled trains

ट्रेन कैंसिल होने पर कैसे और कब मिलेगा रिफंड, जानें रेलवे की क्या है पॉलिसी

अगर ट्रेन कैंसिल कर दी जाती है, तो IRCTC आपके टिकट की पूरी राशि आपके खाते में वापस कर देगा। आपको अलग से आवेदन या क्लेम करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि रिफंड खाते में नहीं आता। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-12, 18:51 IST

भारतीय रेल में भले ही हर दिन लाखों लोग ट्रैवल करते हैं, लेकिन कई बार ट्रेन कैंसिल होने की वजह से उन्हें परेशानी होती है। ट्रेन के रद्द होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे इंजन या कोच में खराबी, हड़ताल, सिग्नल या ट्रैक की समस्या, भारी बारिश या बर्फबारी, प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति, ट्रैक मरम्मत, घातक दुर्घटनाएं और सुनामी या तूफान।

ऐसी स्थिति में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोग चिंता में आ जाते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्होंने एक टिकट के लिए 1,000 से 1,500 रुपये दिए होते हैं। लेकिन, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रेल, ट्रेन कैंसिल होने पर टिकट के पूरे पैसे रिफंड करता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि यात्रियों को पैसे वापस नहीं मिल पाते।

 

ट्रेन रद्द होने पर रिफंड कैसे और कब मिलेगा

 

Train Refund Policy

आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप से रिफंड के लिए अप्लाई करें- यदि ट्रेन कैंसिल हो गई है, तो रिफंड मिलने में करीब 6 से 7 दिनों का समय लग सकता है। लेकिन अगर आपको फिर भी रिफंड नहीं मिलता है, तो फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले IRCTC वेबसाइट पर जाएं।
  • अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • इसके बाद माय बुकिंग पर जाएं। 
  • 'My Bookings' सेक्शन में आपकी सभी बुक की गई टिकटें दिखेंगी। यहां पर उस टिकट का चयन करें जिसके लिए आप रिफंड चाहते हैं। यहां आपको शो हो जाएगा कि पैसे कब तक मिलेंगे। 
  • अगर आपको रिफंड नहीं मिला है, तो टिकट की पूरी जानकारी स्क्रीनशॉट ले लें। 
  • इसके बाद ग्राहक सेवा हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करें या IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध फीडबैक फॉर्म पर अपनी शिकायत दर्ज करें। फोन करने के 2 से 3 दिन में आपको रिफंड मिल जाएगा। 
  • अपने रिफंड की स्थिति की जांच करने के लिए 'My Transactions' सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। यहां ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।
  • रिफंड की स्थिति और अन्य अपडेट्स के लिए, अपने ईमेल और मोबाइल नंबर पर आने वाले मैसेज पर ध्यान रखें। 

इसे भी पढ़ें- रेलवे नियमों में हुआ बदलाव, ट्रेन टिकट बुक करने से पहले जान लें पूरी जानकारी

 

TDR फाइल करें

TDR

  • अगर रिफंड नहीं मिलता है, तो आप Ticket Deposit Receipt (TDR) फाइल कर सकते हैं। IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाकर "TDR" फॉर्म भरें और रिफंड के लिए आवेदन करें। ध्यान रखें कि TDR दाखिल करने की अंतिम तारीख आपकी यात्रा की तारीख से 72 घंटे के भीतर होती है। अगर आप इससे लेट करते हैं, तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है, लेकिन आप क्लेम कर सकते हैं कि आपको पैसे नहीं मिले हैं। 
  • अगर आपने टिकट रेलवे काउंटर से खरीदी है, तो ट्रेन रद्द होने के बाद आपको अपने टिकट को नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जमा करना होगा।
  • टिकट जमा करने के बाद, आपको कैश रिफंड मिल जाएगा। 
  • TDR दाखिल करने के बाद, रिफंड प्रक्रिया में समय लग सकता है। कई बार 7-15 दिन भी लग जाते हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-  ट्रेन के S2 और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।