herzindagi
image

ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल किया तो कितना रिफंड मिलेगा? जानें पूरा नियम

Ticket Cancel Rules: ट्रेन टिकट रिफंड को लेकर कई लोग परेशान रहते हैं कि अभी कैंसिल करेंगे तो कितना पैसा मिलेगा या बाद में करेंगे तो कितना मिलेगा। आइए जानते हैं कि ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो कितना रिफंड मिलता है।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 11:02 IST

Train Ticket Refund Rules: देश में हर दिन लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं। ट्रेन में सफर करना सस्ता और सुरक्षित भी माना जाता है। हाल में भी भारतीय रेलवे द्वारा टिकट के नियमों में कई बदलाव किया गया है। जैसे- तत्काल टिकट के नियम, वेटिंग सीट की संख्या, चार्ट बनाने और टिकट किराए में बढ़ोतरी के अलावा, रेलवे द्वारा Railone सुपर ऐप भी लॉन्च किया गया है। ऐसे में कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि अगर कोई यात्री ट्रेन खुलने से 4 घंटा या 8 घंटा पहले टिकट कैंसिल करता है, तो रिफंड कितना मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो कितना पैसा वापस मिलेगा।

समय के हिसाब से रिफंड मिलता है

भारतीय रेलवे द्वारा समय के हिसाब से ट्रेन टिकट कैंसिल का रिफंड मिलता है। एक तरह से ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर 25 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत के बीच में पैसा की कटौती होती है। समय के हिसाब से भी ट्रेन टिकट पर कटौती की जाती है। जैसे-
48 घंटे से 12 घंटे पहले
12 घंटे से 4 घंटे पहले
4 घंटे से कम
इस तरह इन 3 समय के हिसाब में टिकट कैंसिल करने पर रिफंड मिलता है। अगर कोई ट्रेन खुलने के बाद टिकट कैंसिल करता है, तो उसके बहुत कम ही रिफंड मिलता है। आइए अब समय के हिसाब से समझ लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: PQWL ट्रेन टिकट क्या होता है और कन्फर्म होने का चांस कितना होता है? आप भी जानें 

4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर कितना पैसा मिलेगा?

waiting ticket cancellation charges

अगर कोई यात्री ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले कन्फर्म ट्रेन टिकट कैंसिल करता है, तो आपको बता दें कि उसे कोई रिफंड नहीं मिलता है। हालांकि, अगर यात्री का टिकट वेटिंग लिस्ट में है और 4 घंटे पहले कैंसिल करता है, तो कुछ रिफंड मिल जाता है।

12 घंटे से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल पर कितना रिफंड मिलेगा?

यह विडियो भी देखें

अगर आप ट्रेन खुलने से 12 घंटे से 4 घंटे पहले कन्फर्म ट्रेन टिकट कैंसिल करते हैं, तो टिकट किराए का 50 प्रतिशत काटा जाता है। आपको बता दें कि नॉन एसी कोच से लेकर एसी कोच के लिए इतना ही 50 प्रतिशत चार्ज काटा जाता है। हालांकि, अगर टिकट वेटिंग लिस्ट है और कोई 12 घंटे से 4 घंटे पहले कैंसिल करता है, तो थोड़ा कम पैसा कटता है।

48 घंटे से 12 घंटे पहले कैंसिल पर कितना रिफंड मिलेगा?

waiting ticket cancellation charges before 24 hours

अगर कोई यात्री ट्रेन खुलने से 48 घंटे से 12 घंटे पहले कन्फर्म ट्रेन टिकट कैंसिल करता है, तो टिकट किराए का 25 प्रतिशत काटा जाता है। यह नियम नॉन एसी से लेकर एसी कोच में लागू होता है। वेटिंग लिस्ट टिकट को कोई 48 घंटे से 12 घंटे पहले कैंसिल करता है, तो 25 प्रतिशत से कम कटता है।

RAC टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलेगा?

अगर कोई यात्री RAC टिकट कैंसिल करता है, तब भी भारतीय रेलवे द्वारा पैसा काटा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर यात्री RAC टिकट कैंसिल करता है, तो करीब 60-100 रुपये के बीच पैसा काट लिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया RailOne सुपर ऐप, टिकट बुकिंग से लेकर रिफंड तक..यात्री को मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

तत्काल कन्फर्म टिकट रद्द करने पर कितना रिफंड मिलता है?

cancellation charges for confirmed train ticket

अगर कोई यात्री तत्काल कन्फर्म टिकट रद्द करता है, तो कोई रिफंड नहीं मिलता है। हालांकि, अगर चार्ट बनाने से पहले तत्काल वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो टिकट का पूरा पैसा वापस हो जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।