Train Ticket Refund Rules: देश में हर दिन लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं। ट्रेन में सफर करना सस्ता और सुरक्षित भी माना जाता है। हाल में भी भारतीय रेलवे द्वारा टिकट के नियमों में कई बदलाव किया गया है। जैसे- तत्काल टिकट के नियम, वेटिंग सीट की संख्या, चार्ट बनाने और टिकट किराए में बढ़ोतरी के अलावा, रेलवे द्वारा Railone सुपर ऐप भी लॉन्च किया गया है। ऐसे में कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि अगर कोई यात्री ट्रेन खुलने से 4 घंटा या 8 घंटा पहले टिकट कैंसिल करता है, तो रिफंड कितना मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो कितना पैसा वापस मिलेगा।
भारतीय रेलवे द्वारा समय के हिसाब से ट्रेन टिकट कैंसिल का रिफंड मिलता है। एक तरह से ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर 25 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत के बीच में पैसा की कटौती होती है। समय के हिसाब से भी ट्रेन टिकट पर कटौती की जाती है। जैसे-
48 घंटे से 12 घंटे पहले
12 घंटे से 4 घंटे पहले
4 घंटे से कम
इस तरह इन 3 समय के हिसाब में टिकट कैंसिल करने पर रिफंड मिलता है। अगर कोई ट्रेन खुलने के बाद टिकट कैंसिल करता है, तो उसके बहुत कम ही रिफंड मिलता है। आइए अब समय के हिसाब से समझ लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: PQWL ट्रेन टिकट क्या होता है और कन्फर्म होने का चांस कितना होता है? आप भी जानें
अगर कोई यात्री ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले कन्फर्म ट्रेन टिकट कैंसिल करता है, तो आपको बता दें कि उसे कोई रिफंड नहीं मिलता है। हालांकि, अगर यात्री का टिकट वेटिंग लिस्ट में है और 4 घंटे पहले कैंसिल करता है, तो कुछ रिफंड मिल जाता है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप ट्रेन खुलने से 12 घंटे से 4 घंटे पहले कन्फर्म ट्रेन टिकट कैंसिल करते हैं, तो टिकट किराए का 50 प्रतिशत काटा जाता है। आपको बता दें कि नॉन एसी कोच से लेकर एसी कोच के लिए इतना ही 50 प्रतिशत चार्ज काटा जाता है। हालांकि, अगर टिकट वेटिंग लिस्ट है और कोई 12 घंटे से 4 घंटे पहले कैंसिल करता है, तो थोड़ा कम पैसा कटता है।
अगर कोई यात्री ट्रेन खुलने से 48 घंटे से 12 घंटे पहले कन्फर्म ट्रेन टिकट कैंसिल करता है, तो टिकट किराए का 25 प्रतिशत काटा जाता है। यह नियम नॉन एसी से लेकर एसी कोच में लागू होता है। वेटिंग लिस्ट टिकट को कोई 48 घंटे से 12 घंटे पहले कैंसिल करता है, तो 25 प्रतिशत से कम कटता है।
अगर कोई यात्री RAC टिकट कैंसिल करता है, तब भी भारतीय रेलवे द्वारा पैसा काटा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर यात्री RAC टिकट कैंसिल करता है, तो करीब 60-100 रुपये के बीच पैसा काट लिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया RailOne सुपर ऐप, टिकट बुकिंग से लेकर रिफंड तक..यात्री को मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं
अगर कोई यात्री तत्काल कन्फर्म टिकट रद्द करता है, तो कोई रिफंड नहीं मिलता है। हालांकि, अगर चार्ट बनाने से पहले तत्काल वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो टिकट का पूरा पैसा वापस हो जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।