image

9 घंटे करती रहीं फ्लाइट का इंतजार और फिर हो गईं बेहोश...एक्ट्रेस नीलम का फूटा एयरलाइन स्टाफ पर गुस्सा, नहीं मिली कोई मेडिकल हेल्प

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया कि टोरंटो-मुंबई फ्लाइट के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई थी। फ्लाइट लगभग 9 घंटे डिले थी और उन्हें एयरलाइन स्टाफ की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिली।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 14:12 IST

एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने सोशल मीडिया पर अपना एक फ्लाइट एक्सपीरियंस शेयर किया, जो काफी दुखद था। एक्ट्रेस ने बताया की फ्लाइट में उनकी तबियत बिगड़ गई थी और एयरलाइन स्टाफ की तरफ से भी उनकी कोई मदद नहीं मिली। एक्ट्रेस ने एयरलाइन्स को जमकर फटकार लगाई है और अपनी आपबीती शेयर की है। 1980 और 1990 के दशक की फेमस एक्ट्रेस नीलम की इस पोस्ट पर एयरलाइन कंपनी ने जवाब भी दिया है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

नीलम का एयरवेज पर फूटा गुस्सा

एक्ट्रेस नीलम 80 और 90 के दशक की कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं और फिलहाल ओटीटी पर एक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में बोर्ड की एक फ्लाइट का दुखद अनुभव शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि न केवल उनकी फ्लाइट डिले थी, बल्कि मेडिकल इमरजेंसी होने पर भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली। एक्ट्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "हैलो एतिहाद एयरलाइन्स, हाल ही में मैंने टोरेंटो से मुंबई के लिए फ्लाइट ली और मेरा अनुभाव काफी निराशाजनक रहा। न केवल मेरी फ्लाइट 9 घंटे डिले थी, बल्कि मैं खाना खाने के बाद बुरी तरह बीमारी पड़ गई और बेहोश गई। एक पैसेंजर ने मुझे मेरी सीट तक पहुंचने में मदद की, लेकिन मुझे क्रू की तरफ से कोई देखभाल नहीं मिली। मैंने कस्टमर सर्विस से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है। इस मैटर पर ध्यान दें।"

यह भी पढ़ें- Indigo Chaos: फ्लाइट हुई कैंसिल? जानें अपने अधिकार! इन 3 स्टेप्स को फॉलो नहीं किया तो रिफंड से धो बैठेंगे हाथ

एयरवेज की तरफ से नीलम को मिला यह जवाब

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Neelam (@neelamkotharisoni)

एक्ट्रेस नीलम की इस पोस्ट पर एयरलाइंस कंपनी ने भी रिएक्ट किया है। कंपनी की तरफ से लिखा गया है कि नीलम के साथ जो हुआ, उसे जानकर उन्हें दुख हुआ, प्लीज उनसे डायरेक्ट मैसेज में बात करें। कंपनी इस मामले की जांच और उनकी मदद करेगी। इस पोस्ट पर कई और यूजर्स भी अपनी राय रख रहे हैं। जहां काफी लोग नीलम को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ लोग एयरवेज कंपनी से जवाब मांग रहे हैं।


यह भी पढ़ें- Love Story : 20 साल बाद फिर से साथ दिखे गोविंदा और नीलम कोठारी

पिछले कुछ दिनों में फ्लाइट में हुई गड़बड़ियों के चलते कई सेलेब्स और आम आदमी परेशान रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस तरह की कई खबरें सामने आई हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Neelam Kothari

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।