herzindagi
gujarat kutch rann utsav 2 days camp online booking price and facility

गुजरात के कच्छ रण उत्सव में 2 रात गुजारने पर कितना आएगा खर्च? पहली बार जा रही हैं तो टिकट बुकिंग से लेकर सभी सुविधाओं के बारे में जाने यहां

कच्छ रण उत्सव की टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकती हैं। आपको ऑनलाइन हर बजट वाले कैंप देखने को मिल जाएंगे। आप अपने बजट के अनुसार टिकट बुक कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 17:30 IST

गुजरात के कच्छ रण उत्सव की शुरुआत 23 अक्टूबर 2025 से हो गई है। यह 4 मार्च 2026 तक चलने वाला है। पांच महीने लंबा चलने वाला यह उत्सव एक मेले की तरह होता है। यहां सफेद रेगिस्तान की धरती पर संगीत, नृत्य और परंपराओं का संगम देखने को मिलेगा। हर साल की तरह इस बार भी ‘रन ऑफ कच्छ’ के विशाल सफेद रेगिस्तान पर टेंट सिटी बसाई गई है। जहां देश-विदेश से आकर टूरिस्ट रात गुजारते हैं। यहां टेंट में रात गुजारने का मजा अलग ही होता है। अगर आप पहली बार यहां आ रही हैं, तो परेशान न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कच्छ रण उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कितने तरह के कैंप लगाए गए हैं?

नॉन-एसी स्विस कॉटेज- इसमें बेसिक सुविधाएं मिलती है। इसमें एसी नहीं लगा होता, लेकिन ट्विन/डबल बेड और अटैच्ड बाथरूम की सुविधा दी जाती है।

डीलक्स एसी स्विस कॉटेज

इसमें स्विस कॉटेज के मुकाबले आपको थोड़ी ज्यादा सुविधा मिलेगी। एसी सुविधा आपको मिलेगी। इसमें भी ट्विन बेड या डबल बेड और अटैच्ड बाथरूम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं गुजरात की ये जगहें, बापू से जीवन की सीख ले पाएंगे बच्चे

प्रीमियम टेंट

अच्छे इंटीरियर, एसी और सिटिंग एरिया इसमें मिलता है। इस टेंट का साइज लगभग 473 वर्ग फिट का क्षेत्र बताया गया है।

gujarat kutch rann utsav 2 days camp online booking price and facility1

राजवाड़ी सुइट

सुइट श्रेणी वाले टेंट की शुरुआत यहां से होती है। इस कैंप में आपको राजसी माहौल, लॉन्ग लिविंग एरिया और प्राइवेट डाइनिंग की सुविधा भी मिलती है। यह टेंट लगभग 900 वर्ग फीट का क्षेत्र में फैला हुआ बताया गया है।

दरबारी सुइट

दो बेडरूम, बहुत स्पेस और प्राइवेट डाइनिंग जैसी सुविधा आपको मिलती है। यह लगभग 1,600 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला बताया गया है। यह गुजरात में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- Gujarat Tourist Places: गुजरात में परिवार के साथ घूमने के लिए 10 फेमस जगह

कच्छ रण उत्सव की टिकट कैसे बुक करें?

  • ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले रण उत्सव की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप गुजरात टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट से भी टिकट बुक कर सकती हैं।
  • यहां आपको अलग-अलग कैटगरी वैले कैंप पैकेज मिलेंगे।
  • इसमें आपको नॉन एसी और एसी दोनों कैंप का ऑप्शन मिलेगा।
  • आप बजट और समय देखकर यहां डेट और पैकेज सिलेक्ट करके बुकिंग कर लें।

gujarat kutch rann utsav 2 days camp online booking price and facilitysdfvb

2 रात और 3 दिन पैकज बुक करने पर प्राइस

  • प्रति व्यक्ति, ट्विन शेयरिंग आधार पर
  • सुपर प्रीमियम टेंट- 19,000 रुपये
  • उसी कैंप में किसी और व्यक्ति को रखना चाहती हैं, तो - 10,500 रुपये देने होंगेय़

प्रीमियम टेंट - 17,000 रुपये

  • डीलक्स ए.सी. स्विस कॉटेज -15,500 रुपये
  • नॉन-ए.सी. स्विस कॉटेज - 11,500 रुपये

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, gujrat tourism, runn utsav official

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।