घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं होता है। कई लोग इस वजह से घूमने के लिए नहीं जाते हैं, क्योंकि उनको लगता है कि काफी अधिक खर्च हो सकता है।
अगर आपसे यह बोला जाए कि भारत का एक राज्य अपने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? शायद आप जरूर चाहेंगे कि तुरंत बैग पैक करके घूमने के लिए निकल जाएं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों को यह ऑफर दे रहा है। इस बेहतरीन ऑफर के तहत राज्य के किसी भी शहर में घूमने पहुंचने वाले पर्यटकों को 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी है।
इसे भी पढ़ें: गोवा ट्रिप को बनाना है यादगार तो इन गलतियों को करने से आप भी बचें
#HimachalPradesh Tourism announces offering up to 50% discount on hotel room rent, days after state government evacuates more than 70,000 stranded tourists.https://t.co/VJJXHVRnJ1
— BQ Prime (@bqprime) July 22, 2023
यह ऑफर 15 सितंबर तक है। ऐसे में जो यात्री 15 सितंबर से पहले हिमाचल घूमने जाते हैं वो इसका लाभ उठा सकते हैं। (रेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं)
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने पिछले शनिवार को होटल के कमरों के किराए पर 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है। ऐसे में कोई भी यात्री होटल बुक करता है वह इसका लाभ उठा सकता है। आपको बता दें कि यह छूट सिर्फ होटल पर है।
इसे भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट घूमने का प्लान है तो इन जरूरी ट्रैवल टिप्स को फॉलो करें, सफर यादगार होगा
यह विडियो भी देखें
दरअसल, यह सभी को मालूम है कि पिछले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में बारिश हो रही है। बारिश होने की वजह राज्य में पर्यटक घूमने नहीं जा रहे हैं और यहां मौजूद होटल, होमस्टे, खोली आदि के मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। (ट्रैवल पैकिंग हैक्स)
इसके अलावा, पर्यटक नहीं आने की वजह हिमाचल प्रदेश सरकार को टैक्स से मिलने वाली कमाई में भारी कमी आई गई है। ऐसे में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक विभाग द्वारा 50 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर दिया हा रहा है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।