दिसंबर में आ रहा है गर्लफ्रेंड का बर्थडे, तो दिल्ली से इन 3 जगहों पर 15 हजार में घूम आएं

पहाड़ों पर बर्फबारी, समुद्र तटों पर ठंडी हवाएं और शांत वातावरण, दिसंबर में हर जगह का मौसम रोमांटिक लगता है। लेकिन कम बजट वाले लोगों को ट्रिप प्लान करना महंगा लगता है। 
himachal pradesh romantic places to celebrate girlfriend birthday in december under 15000 budget
himachal pradesh romantic places to celebrate girlfriend birthday in december under 15000 budget

दिसंबर का सर्द मौसम पार्टनर का बर्थडे मनाने और अपने रिश्ते में और भी ज्यादा प्यार भरने के लिए सुनहरा मौका है। अगर आपके पार्टनर के साथ रिश्ते ठीक नहीं है, तो आप उनके बर्थडे पर कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। वह अपने पार्टनर को कहीं घुमाने तो लेकर जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कम बजट में घूमने कैसे जाएं, समझ नहीं आता। यही कारण है कि वह कहीं जाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। ऐसे लोगों के लिए हमारे पास कुछ खास टिप्स हैं। अगर दिसंबर में आप दिल्ली से कहीं घूमने जाने का प्लान बस 15 हजार में करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं। यह कम बजट में अच्छी जगहें हैं।

मोरनी हिल्स

himachal pradesh romantic places to celebrate girlfriend birthday in december under  budget

मात्र 15 हजार में आ पार्टनर के साथ यहां 2 से 3 दिन बिता सकते हैं। यहां खर्च आपका केवल होटल और खाने पर ही जाने वाला है, क्योंकि यहां पहुंचने में आपको टिकट पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। अगर आप ऐसी बस में जाते हैं, तो प्रति व्यक्ति टिकट प्राइस 1000 रुपये तक आ सकता है। लेकिन अगर आप सरकारी बस से यात्रा करते हैं, तो आपको टिकट लगभग 300 से 350 रुपये में मिल सकती है। इस तरह प्रति व्यक्ति बस से आने-जाने का खर्च लगभग 1000 रुपये तक ही आएगी। ऐसे में आने जाने पर 2 लोगों का कुल खर्च 2000 रुपये आता है, तो आपके पास घूमने के लिए कुल 13000 रुपये है।

इसमें आपको होटल लेना है और खाने पर खर्च करना है। यहां होटल पर एक रात के लिए 2 लोगों का खर्च लगभग 2000 रुपये से 2500 रुपये तक है। अगर आप 2 दिन रहते हैं, तो होटल पर खर्च 4000 से 5000 रुपये तक आ सकता है।

  • दिल्ली से मोरनी हिल्स की दूरी- लगभग 270 किमी है, जहां पहुंचने में आपको 6 घंटे का समय लग सकता है।

पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी गढ़वाल

यहां पर भी आप 15 हजार में ट्रिप पूरा कर सकते हैं। पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड का एक जिला है, जहां आपको सुंदर पहाड़ी नजारा देखने को मिलेगा। कम बजट में ट्रिप प्लान करने वाले लोगों को यह जगह स्वर्ग लगेगी, क्योंकि यहां का मौसम शानदार रहता है। यहां होटल सस्ते हैं, आपको 1500 से 2000 रुपये में आसानी से होटल मिल जाएंगे। यहां पहुंचने का रास्ता भी ज्यादा कठिन नहीं है, इसलिए आप यहां आसानी से पहुंच जाएंगे। यहां पहुंचने के लिए प्रति व्यक्ति बस पर खर्च 1000 रुपये आ सकता है। इस तरह 2 लोगों के आने-जाने का खर्च कुल 4 हजार रुपये होगा। यहउत्तराखण्ड में घूमने के लिए सस्ती जगह में से एक है।

  • दिल्ली से पौड़ी गढ़वाल की दूरी- लगभग 324 किमी है, आपको यहां पहुंचने में 7 घंटे का समय लग सकता है।

परवाणू

himachal pradesh romantic places to celebrate girlfriend birthday in december

हिमाचल प्रदेश राज्य के सोलन जिले में परवाणू कम बजट में घूमने वालों के लिए स्वर्ग की तरह है। एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप केबल कार की भी सवारी कर सकते हैं। अगर आप कम बजट में ट्रिप प्लान करने का सोच रहे हैं, तो यहां जाने का प्लान बना लें। क्योंकि यह दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए यहां पहुंचने में बस पर भी ज्यादा खर्च नहीं आने वाला है। यह हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • दिल्ली से परवाणू की दूरी- लगभग 284 किमी है, यहां पहुंचने में आपको 5 से घंटे का समय लग सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP